TRENDING TAGS :
Bareilly News: स्कूल बस से दबकर कंडक्टर की मौत: परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया हत्या का आरोप
Bareilly News: बरेली के जीआरएम स्कूल में बस कंडक्टर की दर्दनाक मौत से हड़कंप मच गया। परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
स्कूल बस से दबकर कंडक्टर की मौत: परिजनों ने स्कूल प्रबंधक पर लगाया हत्या का आरोप (Photo- Newstrack)
Bareilly News: बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र स्थित अर्चना कॉलोनी निवासी सोमपाल का 26 वर्षीय बेटा एक निजी स्कूल — विद्या राम जीआरएम स्कूल — में बस कंडक्टर के रूप में कार्यरत था। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह बच्चों को स्कूल परिसर में उतारने के बाद, उसी बस से दबकर उसकी मौत हो गई।
परिजनों का आरोप है कि यह कोई साधारण हादसा नहीं बल्कि एक सुनियोजित साजिश है। उनका कहना है कि स्कूल प्रशासन ने उन्हें फोन कर झूठी जानकारी दी कि उनके बेटे को मामूली चोट लगी है। लेकिन जब परिवार स्कूल पहुंचा, तो बेटे का शव देख वे दहाड़ मारकर रो पड़े।
क्या कहते हैं परिजन?
मृतक के पिता विद्याराम ने बताया कि उनका बेटा रोज एक तय बस में ड्यूटी करता था, लेकिन आज उसे अचानक दूसरी बस में ड्यूटी पर भेजा गया। इस बदलाव पर सवाल उठाते हुए परिजनों ने संदेह जताया है कि यह एक सोची-समझी साजिश हो सकती है।
मृतक की मां सुखदेयी और पिता विद्याराम का रो-रोकर बुरा हाल है। सोमपाल तीन भाइयों में सबसे बड़ा था और परिवार का मुख्य सहारा भी।
पुलिस कार्रवाई
विठरी चैनपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों की तहरीर पर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ हत्या की आशंका का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।
जांच के अहम सवाल
मृतक की ड्यूटी अचानक दूसरी बस में क्यों लगाई गई?
हादसे के वक्त स्कूल प्रबंधक कहां थे?
क्या स्कूल प्रशासन ने जानबूझकर झूठी सूचना दी?
इन सभी सवालों के जवाब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद सामने आएंगे।
घटना के मुख्य बिंदु:
स्कूल बस से उतरते समय बस कंडक्टर की दर्दनाक मौत
परिजनों ने हादसे को बताया साजिश, स्कूल प्रबंधक पर हत्या का आरोप
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा
परिजनों का सवाल: अचानक बस क्यों बदली गई?
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!