TRENDING TAGS :
Lakhimpur Kheri News: परचून की दुकान पर काम करने को कह घर से निकलकर लापता बालक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव
Lakhimpur Kheri News:नौ जुलाई को वह पूर्व की भांति सुबह काम के दौरान दोपहर में घर खाना खाने आया जहां से वह पुनः दुकान पर जाने को कह लापता हो गया था।
परचून की दुकान पर काम करने को कह घर से निकलकर लापता बालक का संदिग्ध अवस्था में मिला शव (Photo- Newstrack)
Lakhimpur Kheri News: ईसानगर-खीरी ईसानगर थाना क्षेत्र में नौ जुलाई को कटौली कस्बे की एक परचून की दुकान पर काम करने को कह घर से निकलकर लापता हुआ 13 वर्षीय बालक का शव कस्बे में स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के एक कमरे में मिलने से सनसनी फैल गई। ताज्जुब की बात तो यह थी कि कमरे में बाहर से ताला जड़ा हुआ था। जिसको देख परिजनों ने बालक की हत्या कर शव लटकाए जाने की आशंका व्यक्त की है। वही मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है।
परिजनों ने हत्या कर शव लटकाए जाने की व्यक्त की आशंका
ईसानगर क्षेत्र के कटौली निवासी पप्पू (13) पुत्र परमेश्वर कस्बे के ही हरि प्रसाद जायसवाल की दुकान पर काम करता था। नौ जुलाई को वह पूर्व की भांति सुबह काम के दौरान दोपहर में घर खाना खाने आया जहां से वह पुनः दुकान पर जाने को कह लापता हो गया था। जिसकी सूचना परिजनों ने थाने पर देकर पप्पू को खोजने की गुहार भी लगाई पर कोई निष्कर्ष नही निकल सका था। शुक्रवार को बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के पास लोगों को दुर्गंध आने का आभाष हुआ तो पता चला कि समिति के एक कमरे में बालक का शव संदिग्ध अवस्था मे एक पतली रस्सी व दीवाल के सहारे खड़ा हुआ है,जिसकी जानकारी होते ही कस्बे में सनसनी फैल गई।
इस दौरान लोगों को ताज्जुब तो तब हुआ जब उक्त कमरे में बाहर से ताला पड़ा हुआ देखा। जिसको लेकर परिजनों ने बालक की हत्या कर शव दीवाल के सहारे खड़ा करने की आशंका व्यक्त की गई है। वही सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने आनन फानन में शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेजकर जांच शुरू कर दी है। इस बाबत कटौली चौकी इंचार्ज संजय राय ने बताया कि शव को पीएम के लिए भेजकर हर एक पहलू की जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने पर मौत के कारणों का स्पष्ट पता चल सकेगा।
आखिर किसने कमरे में जड़ा ताला,बना चर्चा का विषय
बताया जाता है कि बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति के कमरे में लापता पप्पू का शव होने व उस कमरे में बाहर से ताला पड़ा होना कस्बेवासियों को हजम नही हो रहा है। जबकि समिति में लोग निरन्तर आते जाते जाते रहे,इस दौरान किसी को उसकी भनक नही लगी। लोग यह भी क़यास लगा रहे है कि अक्सर यह रूम बन्द रहता था,तो कही पीछे खिड़की के रास्ते आकर किसी ने इस घटना को अंजाम तो नही दे दिया। कुछ भी हो यह तो अब पुलिस की जांच पड़ताल के बाद ही पता चल सकेगा,फ़िलहाल बेटे की मौत से परिवारीजन गहरे सदमें में है।
Start Quiz
This Quiz helps us to increase our knowledge
- 1
- 2
- 3 Next Page