×

Hathras News: हाथरस: राजस्व टीम से अभद्रता, थानाध्यक्ष की नेमप्लेट तोड़ी, आरोपी ने खुद पर डीजल उड़ेला

Hathras News: नापतोल के दौरान आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति ने न सिर्फ खुद पर बल्कि एक महिला पर भी डीजल उड़ेल लिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया।

G Singh
Published on: 29 Jun 2025 9:29 PM IST
Rudeness from revenue team, broken nameplate of police chief, accused sprayed diesel on himself
X

 हाथरस: राजस्व टीम से अभद्रता, थानाध्यक्ष की नेमप्लेट तोड़ी, आरोपी ने खुद पर डीजल उड़ेला (Photo- Social Media)

Hathras News: हाथरस, उत्तर प्रदेश: कोतवाली मुरसान क्षेत्र के गांव बामौली में जमीन की नाप-तोल करने गई राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। नापतोल के दौरान आरोपी पक्ष के एक व्यक्ति ने न सिर्फ खुद पर बल्कि एक महिला पर भी डीजल उड़ेल लिया, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। इतना ही नहीं, थानाध्यक्ष की नेमप्लेट तोड़ने का भी आरोप है, जिससे घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इस मामले में सरकारी कार्य में बाधा डालने का मुकदमा सात आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया है।

उच्च अधिकारियों के आदेशों के बावजूद आरोपी नहीं माने

मुरसान क्षेत्र के गांव बामौली में विजय शर्मा और लेखपाल मोहित उपाध्याय राजस्व निरीक्षक के साथ पैमाइश के लिए गए थे। नापतोल के समय जगदीश उर्फ सोना, छोटू, सुधा, सपना, हीरालाल, सपना पत्नी सोना जाट (निवासी गदाई मुरसान) और कालू पुत्र लक्ष्मण सिंह (निवासी खजुरिया) मौके पर आ गए। आरोप है कि इन लोगों ने राजस्व निरीक्षक और लेखपाल को नापतोल करने से रोकना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने उन्हें काफी समझाया और उच्च अधिकारियों के आदेशों की जानकारी भी दी, लेकिन आरोपी नहीं माने।

आरोपियों ने राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया और उन्हें नापतोल करने से रोक दिया। आरोप है कि इसी दौरान जगदीश उर्फ सोना पुत्र लाखन सिंह ने एक प्लास्टिक की बोतल में डीजल भरकर अपने ऊपर और सुधा के ऊपर छिड़क लिया। इस घटना से आसपास के खेतों में काम करने वाले लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों के कपड़े डीजल से बुरी तरह लथपथ हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे नहीं माने।

सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

राजस्व टीम और पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता जारी रही। आरोप है कि सुधा, सपना पत्नी पवन कुमार और सपना पुत्री सोना जाट ने उग्र होकर थानाध्यक्ष की नेमप्लेट तोड़ दी। इस हंगामे से मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग अपनी जान बचाकर भागने लगे। इस मामले में एसआई हरिओम की शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

सीओ सादाबाद, हिमांशु माथुर ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच कराई जा रही है और जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story