अखिलेश का योगी सरकार को चैलेंज! प्रदेश और जिलों के माफियाओं की लिस्ट हो जारी, डबल इंजन में ईंधन की लड़ाई

Lucknow News: सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए चैलेंज दे दिया है।

Virat Sharma
Published on: 29 Jun 2025 3:39 PM IST
Lucknow News
X

Lucknow News (Photo: Newstrack)

Lucknow News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को एक प्रेसवार्ता में केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला। अखिलेश ने कहा डबल इंजन सरकार का इंजन अब ईंधन की तलाश में ही भटक रहा है। बीजेपी सरकार की नीति व्यापार और अर्थव्यवस्था के लिए ठीक नहीं है अखिलेश ने कहा कि भाजपा की नीतियों के चलते व्यापारी बुरी तरह परेशान हैं। व्यापारियों की सुरक्षा, सम्मान और सुविधाओं को पूरी तरह नजरअंदाज किया जा रहा है।

जीएसटी और अन्य कानूनों ने व्यापारियों को उलझाया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जीएसटी और अन्य कानूनों के ज़रिये व्यापारियों को लाभ पहुंचाने का दावा किया, लेकिन हकीकत में उन्हें उलझा दिया गया। अखिलेश ने कहा कि गलत नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था आर्थिक आपातकाल की स्थिति में पहुंच चुकी है। उन्होंने दावा किया कि पिछले एक साल में करीब 35 हजार एमएसएमई कंपनियां बंद हो गई हैं।

सरकार बिचौलियों को फायदा पहुंचा रही है, व्यापारियों को हो रहा है नुकसान

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि सरकार प्रोडक्शन की बजाय केवल ट्रेड पर फोकस कर रही है और बिचौलियों को फायदा पहुंचाने की नीति अपना रही है। उन्होंने कहा कि बीजेपी से जुड़े कुछ व्यापारी अत्यधिक मुनाफा कमाकर पूरे व्यापार जगत की छवि खराब कर रहे हैं। इसके पीछे बीजेपी की कथित चंदा पॉलिसी को भी उन्होंने जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इसी वजह से महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है।

टैक्स सिस्टम बना बड़ा बोझ

अखिलेश ने कहा कि ऑनलाइन व्यापार के कारण पारंपरिक व्यापारी बर्बाद हो रहे हैं। उन्होंने टैक्स सिस्टम को व्यापारियों के लिए अत्यधिक जटिल और बोझिल बताया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को झूठे नोटिस भेजे जा रहे हैं, खासकर वे जो समाजवादी विचारधारा का समर्थन करते हैं।

9 साल में माफियाओं की लिस्ट तक जारी नहीं

इस दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार माफिया की तरह काम कर रही है। उन्होंने पूछा कि 9 साल बाद भी टॉप 20 माफियाओं की सूची क्यों नहीं जारी की गई। अखिलेश ने कहा कि अगर प्रदेश स्तर की सूची नहीं दी जा सकती तो कम से कम जिलावार माफियाओं की सूची तो सार्वजनिक की जाए। उन्होंने बनारस, चंदौली, मिर्जापुर, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, कन्नौज, इटावा और मैनपुरी के टॉप 10 माफियाओं की सूची की मांग की और तंज कसा कि अगर पत्रकार ही माफिया की सूची जारी कर दें तो कहीं उनका एनकाउंटर न हो जाए।

1 / 8
Your Score0/ 8
Gausiya Bano

Gausiya Bano

Content Writer

मैं गौसिया बानो आज से न्यूजट्रैक में कार्यरत हूं। माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट हूं। पत्रकारिता में 2.5 साल का अनुभव है। इससे पहले दैनिक भास्कर, न्यूजबाइट्स और राजस्थान पत्रिका में काम कर चुकी हूँ।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!