TRENDING TAGS :
अंगूठी बेचने वाला छांगुर बाबा कैसे बना अवैध धर्मांतरण का सरगना? डेढ़ हजार से ज्यादा हिंदू लड़कियों का बदला धर्म
Changur Baba: छांगुर बाबा का नेटवर्क महाराष्ट्र से लेकर दुबई तक फैला हुआ है। महाराष्ट्र में उसने कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया। पता चला है कि धर्म परिवर्तन का गंदा खेल खेलने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मुंबई में एक दरगाहर के बाहर अंगूठी बेचने का काम करता था।
Balrampur Changur Baba Case
Changur Baba: उत्तर प्रदेश में गैर मुस्लिम युवतियों के अवैध धर्मांतरण और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त रहने के आरोप में गिरफ्तार किये गये जलालुद्दी उर्फ छांगुर बाबा के बलरामपुर में बनी आलीशान कोठी पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। यहीं नहीं इस मामले में जांच के दौरान कई हैरान करने वाली बातें सामने आ रही है। जांच में यह भी पता चला है कि छांगुर बाबा ने हजारों हिंदुओं को निशाना बनाया। जिनकों वह अपना मुरीद बताता था। छांगुर बाबा के अवैध धर्मांतरण कराने के एसटीएफ को पुख्ता सबूत मिले हैं। अब इस मामले की जांच एटीएस कर रही है। एटीएस धर्मांतरण के शिकार लोगों को चिन्हित कर पूछताछ करने का प्रयास कर रही है।
महाराष्ट्र से दुबई तक फैला है छांगुर बाबा का नेटवर्क
जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर बाबा का नेटवर्क महाराष्ट्र से लेकर दुबई तक फैला हुआ है। महाराष्ट्र में उसने कई लोगों का धर्म परिवर्तन कराया। पता चला है कि धर्म परिवर्तन का गंदा खेल खेलने वाला जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मुंबई में एक दरगाहर के बाहर अंगूठी बेचने का काम करता था। देखते ही देखते वह अवैध धर्मांतरण के अंतरराष्ट्रीय सिंडीकेट का सरगना बन गया। अवैध धर्मांतरण कराने वाली खाड़ी देशों की कई संस्थाओं में उसने अपनी पैठ बनायी और यूपी के बलरामपुर जनपद और आसपास के जनपदों में धर्म परिवर्तन कराना शुरू कर दिया।
कार्यक्रमों के लिए अफसरों को देता था मुंहमांगी रकम
छांगुर बाबा के रिश्तेदार इस्लाम धर्म में लोगों को शामिल करने के लिए जनपदों में कार्यक्रम आयोजित कराते थे। जिसके लिए वह संबंधित जनपदों के पुलिस, प्रशासन, एलआईयू के अधिकारियों को मुंहमांगी रकम भी देते थे। जिसके चलते कोई इन लोगों का विरोध नहीं करता था। दो साल पहले उसके कुछ रिश्तेदारों के खिलाफ आजमगढ़ में अवैध धर्मांतरण को लेकर मुकदमा भी दर्ज हुआ था।
उर्स में शामिल होने के लिए आते थे विदेशी
पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि छांगुर बाबा बलरामपुर में चांद औलिया दरगार पर सालाना उर्स कराता था। जिसमें भारी संख्या में लोग एकत्रित होते थे। उर्स में विदेशी लोग भी शामिल होते थे। हैवान छांगुर बाबा ने दुबई में नवीन, घनश्याम और नीतू की नाबालिग बेटी का धर्म परिवर्तन कराया था। जिसके चलते उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। विदित हो कि धर्मांतरण के बाद भी तीनों के पासपोर्ट, पैन कार्ड और आधार कार्ड पर हिंदू नाम ही अंकित हैं।
सात दिन के रिमांड पर भेजा गया छांगुर
धर्म परिवर्तन कराने वाले गैंग का मास्टरमाइंड जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा और उसकी सहयोगी नीतू रोहरा उर्फ नसरीन को कोर्ट ने सात दिन की रिमांड पर एटीएस को सौंप दिया है। एटीएस के साथ ही छांगुर बाबा से आईबी और एनआईए के अफसर भी पूछताछ करेंगे और यह पता किया जाएगा कि आखिर विदेशों से कैस फंडिंग की जाती थी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!