TRENDING TAGS :
एक और सुहाग की ‘हत्यारन’! 6 साल छोटे प्रेमी के लिए पति को मारा, फिर शव के साथ की निर्दयता
Maharajganj Crime News: महाराजगंज जनपद की नेहा ने खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। नेहा ने छह साल छोटे प्रेमी जितेंद्र के लिए पति नागेश्वर की हत्या कर डाली।
Maharajganj Crime News
Maharajganj Crime News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में मुस्कान ने प्रेमी के लिए पति सौरभ राजपूत की बड़ी निर्दयता के साथ हत्या कर दी और फिर शव को नीले रंग के ड्रम में छुपा दिया। इस घटना से सभी को झकझोंर कर रख दिया। वहीं अब महाराजगंज जनपद की नेहा ने भी कुछ ऐसा ही खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है। नेहा ने छह साल छोटे प्रेमी जितेंद्र के लिए पति नागेश्वर की हत्या कर डाली।
पत्नी ने पति के पैरों को दुपट्टे से बाध दिया और फिर सीने पर चढ़कर जितेंद्र ने उसका गला घोंट दिया। जिससे उसकी मौत हो गयी। हत्या करने के बाद शव को ठिकाने लगाने के लिए प्रेमी-प्रेमिका ने उपाय निकाला और हादसे का रूप देने के लिए शव को सड़क पर गिरा दिया और उस पर बाइक चढ़ाकर फरार हो गये। पिता ने बेटे का शव मिलने के बाद लापता बहू पर संदेह जताया। जिसके बाद पुलिस ने नेहा और जितेंद्र को हिरासत में ले लिया।
2019 में किया था प्रेम विवाह
नागेश्वर रौनियार ने नेपाल के नवलपरासी की रहने वाली नेहा के साथ 2019 में प्रेम विवाह किया। दोनों का एक चार साल का बेटा भी है। बस स्टेशन के पास ही एक किराये के मकान में दोनों रहते थे। जहां जितेंद्र का अक्सर आना-जाना था। इस बीच नेहा और जितेंद्र के बीच नजदीकियां बढ़ गयीं। शुक्रवार देर शाम नागेश्वर घर ठूठीबारी जाने के लिए निकला था। जब वह निचलौल पहुंचा तो नेहा ने उसे फोन कर महाराजगंज बुला लिया। शराब के नशे में धुत होकर नागेश्वर घर पहुंचा।
जहां पूर्व योजना के अनुसार नेहा ने उसके पैरों को दुपट्टे से बांध दिया और फिर उसके प्रेमी जितेंद्र ने नागेश्वर की गला घोंटकर हत्या कर दी। नागेश्वर की मौत के बाद नेहा रोने लगी। तब जितेंद्र ने उसे समझाया और फिर शव को नहलाने के बाद ठिकाने लगाने के लिए निकल पड़े। शव को सड़क पर गिराकर उस पर बाइक चढ़ा दी और फिर वहां से भाग निकले। बेटे का सड़क पर शव मिलने के बाद पिता केशव राज नौनियार ने बहू पर हत्या का आरोप लगाया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!