TRENDING TAGS :
तेरी इतनी औकात, जिसने तलवार के डर से सलवार पहनी...! इकरा हसन को लेकर हिंदूवादी नेता ये क्या बोल गए?
Pinky Chaudhary Comment on Iqra Hasan: कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन पर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने अभद्र और विवादित बयान देते हुए कहा तुम्हारी औकात क्या है... जिसने तलवार के डर से सलवार पहन ली।
Pinky Chaudhary Comment on Iqra Hasan: उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर बयानबाजी ने माहौल गरमा दिया है। कैराना से समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन को लेकर हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने विवादित बयान दे दिया है। पिंकी चौधरी ने बेहद आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करते हुए सांसद इकरा हसन के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की।
इतनी औकात हो गई इसकी... बोले चौधरी
पिंकी चौधरी ने इकरा हसन को लेकर कहा कि इतनी औकात हो गई है इसकी, इकरा हसन की... ये कैसे कह सकती है कि मैं गुर्जर हूं? जिसने तलवार के बल पर सलवार पहनी हो, वो गुर्जर कैसे हो सकती है। गुर्जर तो हमारी क्षत्रिय कौम है, ताकतवर कौम है, और ये जिहादी है।
इस बयान के दौरान चौधरी के पास बैठे कुछ लोग उनकी बातों पर सहमति जताते दिखे। पिंकी चौधरी के इस विवादित बयान के सामने आने के बाद से ही राजनीतिक हलकों में हलचल तेज हो गई है।
मुझे मुल्ली- आतंकवादी कहा जा रहा- बोलीं इकरा हसन
दरअसल, इस विवाद की शुरुआत उस बयान से हुई थी जो इकरा हसन ने बुधवार को सहारनपुर जिले के छापुर गांव में दिया था। वहां ग्रामीणों से बात करते हुए वह भावुक हो गईं और कहा कि उन्हें “मुल्ली” और “आतंकवादी” कहा जा रहा है। उन्होंने बिना नाम लिए कैराना के पूर्व सांसद प्रदीप कुमार पर निशाना साधते हुए कहा था कि यह सब उनके इशारे पर हो रहा है। इकरा ने कहा था कि कुछ लोग समाज को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि उन्होंने हमेशा सबको जोड़ने का काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि जब वह चुनाव जीतीं, तब हर धर्म और हर जाति के लोगों ने उन्हें बेटी और बहन मानकर वोट दिया था।
क्या मैं आपके समाज की बेटी नहीं हूं?, इकरा की भावुक अपील
ग्रामीणों के सामने बोलते हुए इकरा की आवाज भर आई। उन्होंने कहा, “आज मुझे जिस तरह की गालियां दी जा रही हैं, वो सिर्फ मेरा नहीं, इस क्षेत्र की हर महिला का अपमान है। मैंने कभी धर्म या बिरादरी की राजनीति नहीं की। अगर किसी को मेरा काम पसंद नहीं है, तो पांच साल बाद मुझे बदल सकते हैं, लेकिन इस तरह की नफरत समाज को तोड़ती है।” उन्होंने आखिर में ग्रामीणों से सवाल किया कि क्या मैं आपके समाज की बेटी नहीं हूं?
राजनीति में गरमी और बयानबाजी का दौर जारी
पिंकी चौधरी के इस बयान के बाद सियासी हलकों में बयानबाजी का दौर तेज हो गया है। सपा नेताओं ने इसे महिला का अपमान बताया है, जबकि कुछ संगठनों ने इसे “राजनीतिक उकसावा” करार दिया है। अभी तक इकरा हसन की ओर से पिंकी चौधरी के विवादित बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन सपा कार्यकर्ताओं ने कहा है कि वे इस मामले को लेकर चुनाव आयोग और पुलिस में शिकायत दर्ज करवाने की तैयारी में हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!