Jalaun News: जालौन उरई शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने डीएम और एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण

Jaunpur News: जालौन यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज उरई में संभावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

Uzma
By Uzma
Published on: 8 May 2025 6:12 PM IST
DM and SP conduct field inspection to relieve traffic jam in Jalaun Urai city
X

जालौन उरई शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने डीएम और एसपी ने किया स्थलीय निरीक्षण (Photo- Social Media)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जनपद जालौन में सड़क जाम से निजात दिलाने के लिए डीएम एसपी ने प्रयास तेज कर दिया है। इसी क्रम में गुरुवार को खाली पड़ी सरकारी जमीनों का पहुंचकर स्थलीय निरीक्षण किया राजकीय इंटर कॉलेज की खाली पड़ी जगह पर पार्किंग एवं सरकारी जमीन पर सब्जी मंडी को स्थापित के लिए विचार विमर्श कर फुटपाथ व्यापार को नियोजित ढंग से स्थानांतरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

जालौन यातायात व्यवस्था को सुधारने और शहर को जाम से मुक्त कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार द्वारा आज उरई में संभावित पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया गया।

प्रस्तावित सब्जी मंडी स्थल का भी निरीक्षण किया गया

निरीक्षण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज परिसर की भूमि का अवलोकन किया, जिसे भविष्य में पार्किंग स्थल के रूप में विकसित किए जाने की संभावना पर विचार किया जा रहा है।

इसके अतिरिक्त, एकलासपुरा चौराहे के समीप नगर पालिका की खाली भूमि पर प्रस्तावित सब्जी मंडी स्थल का भी निरीक्षण किया गया, जिससे वर्तमान में व्याप्त असंगठित फुटपाथ व्यापार को नियोजित ढंग से स्थानांतरित किया जा सके। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्थानों की उपयोगिता एवं जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए शीघ्र रिपोर्ट तैयार कर प्रस्तुत की जाए।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story