×

Jalaun News: जालौन: गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों की ₹87.13 लाख की संपत्ति कुर्क

Jalaun News: यह कार्रवाई उरई कोतवाली क्षेत्र के सरसौखी गाँव में हुई, जहाँ पुलिस ने मुनादी करते हुए दोनों भाइयों के घर पर नोटिस चस्पा किए।

Uzma
By Uzma
Published on: 11 July 2025 8:54 PM IST
Jalaun News
X

Jalaun News (Social Media image) 

Jalaun News: जालौन में गैंगस्टर एक्ट के दो आरोपियों पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने दोनों सगे भाइयों की करीब ₹87 लाख 13 हजार रुपये की संपत्ति को कुर्क करते हुए जब्त कर लिया है। यह कार्रवाई उरई कोतवाली क्षेत्र के सरसौखी गाँव में हुई, जहाँ पुलिस ने मुनादी करते हुए दोनों भाइयों के घर पर नोटिस चस्पा किए। अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि डकोर थाना पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत दो अपराधियों की अचल संपत्ति कुर्क करने की कार्रवाई की है। ये फरार चल रहे आरोपी दीपू नागर और सर्वेश नागर हैं, जो उरई कोतवाली क्षेत्र के सरसौखी गाँव के निवासी हैं।

एएसपी ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ थाना कोतवाली डकोर में गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। जांच में यह पाया गया कि दोनों ने अपनी अवैध और आपराधिक गतिविधियों से यह संपत्ति बनाई थी। जिलाधिकारी (डीएम) के आदेश पर थाना डकोर के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत चौहान ने आज उरई कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरुण राय और नायब तहसीलदार विजय कुमार के साथ आरोपियों के गाँव पहुंचकर संपत्ति कुर्क की कार्रवाई की।

कुर्क की गई संपत्ति में ग्राम सरसौखी में तीन आवासीय भूखंड शामिल हैं, जिनका कुल क्षेत्रफल 117.05 वर्गमीटर है। दीपू नागर के नाम दो भूखंड हैं, जिनमें से एक की कीमत ₹35 लाख 41 हजार और दूसरे की ₹19 लाख 53 हजार रुपए है। सर्वेश नागर के नाम एक भूखंड है, जिसकी कीमत ₹32 लाख 19 हजार रुपए है। इस कार्रवाई के दौरान प्रभारी निरीक्षक डकोर शशिकांत चौहान, थाना कोतवाली उरई के प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार राय, कॉन्स्टेबल मानवेंद्र सिंह, नायब तहसीलदार उरई विजय कुमार और क्षेत्रीय लेखपाल दीपक यादव मौजूद रहे। यह कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ पुलिस की सख्ती को दर्शाती है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story