TRENDING TAGS :
Jalaun: जालौन में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों का भव्य विवाह समारोह हुआ संपन्न
Jalaun News: जालौन जिले की नवीन गल्ला मंडी उरई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 964 जोड़ों ने सात फेरे लिए। भव्य समारोह में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
Jalaun News
Jalaun News: जालौन के नवीन गल्ला मंडी, कालपी रोड उरई में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत एक भव्य समारोह में 964 जोड़ों का विवाह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। समारोह में जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना की। सभी ने नवविवाहित जोड़ों को विवाह प्रमाणपत्र वितरित किए और उनके मंगलमय जीवन की शुभकामनाएं दीं।
कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी ने कहा कि इस योजना ने सामाजिक समानता की भावना को सशक्त किया है। इससे समाज में भेदभाव मिटाकर एकता का वातावरण बन रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के कल्याण के लिए सतत प्रयत्नशील है।
जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों की बेटियों के विवाह में सहयोग प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि अब योजना की सहायता राशि ₹51,000 से बढ़ाकर ₹1,00,000 प्रति जोड़ा कर दी गई है। इसमें ₹60,000 की धनराशि डीबीटी के माध्यम से सीधे कन्या के खाते में भेजी जाती है, ₹25,000 की राशि विवाह सामग्री (वस्त्र, बर्तन, फर्नीचर आदि) पर तथा ₹15,000 आयोजन संबंधी व्यवस्थाओं (टेंट, भोजन आदि) पर व्यय की जाती है।उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि समाज में सामाजिक एकता और सहयोग की भावना को भी सुदृढ़ कर रही है।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के.के. सिंह, परियोजना निदेशक अखिलेश तिवारी, समाज कल्याण अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. घनश्याम अनुरागी, विधान परिषद सदस्य रमा निरंजन, सदर विधायक गौरीशंकर वर्मा, माधौगढ़ विधायक मूलचंद्र निरंजन, कालपी विधायक विनोद चतुर्वेदी, जल शक्ति मंत्री के प्रतिनिधि अरविंद चौहान, एमएलसी शिक्षक प्रतिनिधि मयंक त्रिपाठी, जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी भी उपस्थित रहे।सभी ने नवविवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दीं और उनके सुखद, समृद्ध तथा मंगलमय वैवाहिक जीवन की कामना की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


