Jalaun News: मारपीट व आगजनी का मुख्य आरोपी माजिद गिरफ्तार, फरारी के दौरान चला था बुल्डोजर

Jalaun News: जालौन में मारपीट व आगजनी मामले के मुख्य आरोपी माजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

Uzma
By Uzma
Published on: 2 Sept 2025 6:49 PM IST (Updated on: 2 Sept 2025 6:54 PM IST)
Majid arrested, main accused of assault and arson, bulldozer that went during Ferrari
X

मारपीट व आगजनी का मुख्य आरोपी माजिद गिरफ्तार, फरारी के दौरान चला था बुल्डोजर (Photo- Newstrack)

Jalaun News: जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र में हुई मारपीट और आगजनी के मुख्य आरोपी माजिद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को सलाखों के पीछे भेज चुकी है।

फरारी के दौरान चला बुल्डोजर

गिरफ्तारी से पहले पुलिस और जिला प्रशासन ने माजिद के घर पर बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई की थी। आरोपी फरार था और लगातार पुलिस की पकड़ से बचने की कोशिश कर रहा था।

घटना का बैकग्राउंड

29 अगस्त को कालपी बस स्टैंड पर महिला का वीडियो बनाने को लेकर विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट और आगजनी की घटना सामने आई। इस मामले में माजिद व शादाब सहित कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ था।

गिरफ्तारी के वक्त मिली लूट की रकम

पुलिस ने बताया कि माजिद को इकलासपुरा रोड पर भागने की फिराक में खड़े होने के दौरान पकड़ा गया। तलाशी में उसके पास से लूट के रुपए भी बरामद किए गए।

कोर्ट में पेशी और जेल भेजा गया

गिरफ्तारी के बाद आरोपी का मेडिकल परीक्षण कराया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट के आदेश पर उसे जेल भेज दिया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!