Jalaun News: जालौन में बवाल करने वाले आरोपियों के घर चला बुल्डोजर, एनएसए की होगी कार्यवाही

Jalaun News: जालौन में बवाल के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की। आरोपियों के घर पर बुल्डोजर चला

Uzma
By Uzma
Published on: 30 Aug 2025 7:42 PM IST
Jalaun News: जालौन में बवाल करने वाले आरोपियों के घर चला बुल्डोजर, एनएसए की होगी कार्यवाही
X

Jalaun News: जालौन में शुक्रवार की रात हुई मारपीट व आगजनी की घटना को लेकर जालौन जिला प्रसाशन ने बड़ी कार्यवाही की है। पुलिस ने मामले के दो आरोपियों के घर बुलडोजर कार्यवाही की है। इसके साथ ही मौके पर खड़ी एक कार व बाइक भी बरामद की गई है। आरोपियों के विरुद्ध एनएसए की भी तैयारी की जा रही है। वही सुरक्षा को लेकर पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च किया।

ये है पूरा मामला

बता दें कि बीती रात उरई कोतवाली क्षेत्र के कालपी बस स्टैण्ड पर शताब्दी ट्रेवल्स के कार्यालय पर सवारियां बैठाने व कपल का वीडियो बनाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें युवकों द्वारा मारपीटकर दो बाइकों को आग के हवाले कर दिया गया था।

इस मामले में पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर युवको की पहचान कड़ते हुए पांच आरोपियों शादाब, मिराज, मकसूद, अलताब, शादाब को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। वहीं मामले में पुलिस ने आरोपी शादाब व माजिद द्वारा सरकारी जमीन पर किये गए कब्जे पर कार्यवाही करते हुए बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। वहीं मौके पर खड़ी एक लावारिश कार व एक बाइक को भी जब्त किया गया।


मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी के आधार पर उपद्रव करने वाले आरोपियों को चिन्हित किया गया है। जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी

वहीं मामले के अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है जिन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। एसपी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर व एनएसए की कार्यवाही की जाएगी। मामले में शामिल दो आरोपियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था। जिनसे जमीन को कब्जा मुक्त किया गया है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!