TRENDING TAGS :
Jalaun News: जितेंद्र हत्याकांड के आरोपी बासपा पूर्व विधायक और विधायक पुत्र गिरफ्तार
Jalaun News: जितेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है।
Jalaun News: जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र में हुए बहुचर्चित जितेंद्र हत्याकांड में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक कार, मृतक की मोटरसाइकिल, कपड़े व दस्तावेज भी बरामद किए हैं। वहीं एक मामले में अभी भी एक पूर्व विधायक व अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दविश दे रही है।
ये है पूरा मामला
बताते चलें कि कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम घमूरी निवासी नितिन कुमार पुत्र जितेंद्र कुमार ने पुलिस को तहरीर सौपकर बताया था कि कांग्रेस के पूर्व विधायक रामप्रसाद अहिरवार उसके बेटे बसपा के पूर्व विधायक अजय सिंह पंकज अहिरवार, अजय के दो पुत्र अमन सिंह, राजा सिंह व अमित ने मिलकर 9 अगस्त को उसके पिता की हत्या कर दी है। इस मामले में पुलिस ने सभी पर मुकदमा दर्ज करते हुए कार्यवाही शुरू की थी। मामले में पांच संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की गई थी।
आज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कोंच कस्बे के पंचानन चौराहे से बसपा पूर्व विधायक अजय सिंह व उनके पुत्र अमन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी अमन सिंह ने बताया कि मृतक जितेंद्र उसके दादा राम प्रसाद के संपर्क में था। जिस पर वह भरोसा करते थे।
उन्होंने अपने विधायल विधा देवी उच्चतर बालिका विद्यालय की चाबी भी जितेंद को दे दी थी। विद्यालय में हो रही छोटी-छोटी बातों की जानकारी जितेंद उनके दादा रामप्रसाद को देता था। जिससे घर मे विवाद की स्तिथि बन जाती थी। बीती 9 अगस्त को उसने अमित के फोन से जितेंद को फोन करके समझाने के लिए घर बुलाया था।
जब वह नहीं माना तो उसके साथ मारपीट की। जिसके बाद उसे गाड़ी में डालकर बंद पड़े अपने पेट्रोल पम्प पर ले गए। जहां उसके साथ दोबारा मारपीट की थी। जिसके बाद वह उसे कोंच सीएचसी में छोड़कर भाग गए थे।पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार, मृतक की मोटरसाइकिल, कपड़े व आयुष्मान कार्ड बरामद किया है।
मामले को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने बताया कि मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। बाकी शेष आरोपियो को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!