TRENDING TAGS :
’करोड़ों’ के लिए हदें पार! 8 माह की बच्ची से फर्जी निकाह; जमीन हड़पने की रोंगटे खड़े कर देने वाली साजिश
Jaunpur News: करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए आठ माह की मासूम के नाम पर फर्जी निकाह और जाली दस्तावेज तैयार किये गये।
Jaunpur News
Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद से करोड़ों की जमीन हड़पने के लिए हैवानियत का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां करोड़ों की संपत्ति हड़पने के लिए आठ माह की मासूम के नाम पर फर्जी निकाह और जाली दस्तावेज तैयार किये गये। पुलिस ने मामले का पर्दाफाश होने पर सात आरोपितों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। सभी आरोपित फरार हो गये हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।
जानें पूरा मामला
जिले के खेतासराय के मानीकलां गांव में रहने वाले कमालुद्दीन ने करोड़ों की भू-संपत्ति इकलौती बेटी नफीसा के नाम वसीयत की थी। साल 1977 में कमालुद्दीन का निधन हो चुका है। उस समय नफीसा की उम्र एक साल थी। 22 जुलाई 1988 को 12 साल की आयु में नफीसा की भी मौत हो गयी। नफीसा की मौत हो जाने के बाद पूरी संपत्ति कमालुद्दीन की तीन बहनों के नाम हो गयी। गांव के गयासुद्दीन ने अन्य लोगों की मदद से फर्जी दस्तावेजों के जरिए खुद को नफीसा का शौहर घोषित करा दिया।
1977 का फर्जी निकाह प्रमाणपत्र तैयार करा लिया। इस निकाह के प्रमाणपत्र के मुताबिक जिस समय विवाह कराया गया उस समय नफीसा की आयु महज आठ माह थी। गयासुद्दीन और उसके सहयोगियों ने चकबंदी अफसरों का जाली आदेश बना कर राजस्व अभिलेखों में नाम भी दर्ज करा दिया और कानूनी तौर पर संपत्ति का वारिस बन बैठा।
कुछ साल पहले कमालुद्दीन के भांजे को इस घोटाले की खबर लगी। उसने न्यायिक विभाग और प्रशासनिक अफसरों से मामले की शिकायत की। काफी लंबे समय तक अफसरों के दरवाजे पर भटकने के बाद आखिरकार जांच शुरू करायी गयी। जांच के दौरान हैरान कर देने वाले खुलासा हुआ।
निकाह प्रमाणपत्र से लेकर वरासत आदेश सभी कुछ फर्जी मिला। जिस पर पुलिस ने गयासुद्दीन, सलमान, सदरूद्दीन, फतेह आलम, तौहीद, आशिक अंसारी और अयूब के खिलाफ धोखाधड़ी और फर्जीवाड़ा का केस दर्ज किया। घटना के संबंध में सीओ शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि विवेचना के बाद तथ्यों के आधार पर आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



