Jaunpur News: नूरुद्दीनपुर में प्राचीन शिव मंदिर और पीली नदी जीर्णोद्धार कार्यों का डीएम ने किया निरीक्षण

Jaunpur News: निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों से संवाद किया, उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें मिष्ठान्न एवं फल वितरित किए। उन्होंने कहा कि श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Nilesh Singh
Published on: 6 July 2025 6:09 PM IST
Jaunpur News
X

Jaunpur News

Jaunpur News: जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने रविवार को तहसील बदलापुर के ग्राम नूरुद्दीनपुर स्थित ग्राम पंचायत देवरिया में प्राचीन शिव मंदिर पर हो रहे जीर्णोद्धार कार्य का औचक निरीक्षण किया। यह कार्य जनसहभागिता से तीव्र गति से किया जा रहा है, जिसे आगामी सात दिनों में पूर्ण कर लिए जाने की संभावना जताई गई है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व पीली नदी के निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने नदी तट पर स्थित शिव मंदिर की प्राचीनता और धार्मिक महत्त्व से जिलाधिकारी को अवगत कराया था। इसी पर संज्ञान लेते हुए उन्होंने उपजिलाधिकारी बदलापुर को निर्देश दिए थे कि मंदिर का सौंदर्यीकरण 10 दिनों में जनसहयोग से पूरा कराया जाए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थित श्रमिकों से संवाद किया, उनके कार्यों की सराहना की और उन्हें मिष्ठान्न एवं फल वितरित किए।

उन्होंने कहा कि श्रावण मास प्रारंभ होने से पूर्व मंदिर का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं को दर्शन-पूजन में किसी प्रकार की असुविधा न हो। यह प्राचीन शिव मंदिर क्षेत्रीय श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने पीली नदी पर हो रहे खुदाई कार्य का भी जायजा लिया। यह कार्य 11 जून 2025 से प्रारंभ हुआ था, और अब तक 90 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण हो चुका है। बारिश के चलते नदी की तलहटी में कई स्थानों पर जल भी दिखाई देने लगा है। यह नदी पुनर्जीवन की ओर अग्रसर है।

इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, श्रमिकों, समाजसेवियों और अन्य सहयोगकर्ताओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर जनपद की विलुप्त होती एक नदी को पुनर्जीवित करने की दिशा में पीली नदी का चयन किया गया था, जो अब अपने अस्तित्व की ओर लौट रही है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

Mail ID [email protected]

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!