Jaunpur News: बेलाव घाट डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह बाइज्जत बरी

Jaunpur News: करीब 15 वर्ष पूर्व बेलाव घाट पर हुए बहुचर्चित डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय ने सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया है। अदालत ने उन्हें इस प्रकरण में निर्दोष पाया।

Nilesh Singh
Published on: 3 July 2025 4:37 PM IST (Updated on: 3 July 2025 4:38 PM IST)
jaunpur news
X

jaunpur news

Jaunpur News: करीब 15 वर्ष पूर्व बेलाव घाट पर हुए बहुचर्चित डबल मर्डर केस में पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एमपी-एमएलए विशेष न्यायालय ने सभी आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया है। अदालत ने उन्हें इस प्रकरण में निर्दोष पाया। यह मामला एक अप्रैल 2010 का है, जब केराकत थाना क्षेत्र के बेलाव घाट पर ठेकेदारी के विवाद को लेकर संजय निषाद और नंदलाल निषाद की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस सनसनीखेज दोहरे हत्याकांड में तत्कालीन सांसद धनंजय सिंह, आशुतोष सिंह, पुनीत सिंह सहित कुल पांच लोगों को आरोपी बनाया गया था।

घटना के तत्काल बाद पुलिस ने प्रारंभिक जांच के आधार पर सभी आरोपियों को क्लीन चिट दे दी थी। हालांकि, बाद में जांच का जिम्मा सीबीसीआईडी को सौंपा गया, जिसने विस्तृत छानबीन के बाद आरोप पत्र न्यायालय में दाखिल किया। इसके बाद यह मामला एडीजे प्रथम एमपी सिंह की अदालत में विचाराधीन रहा। लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद अदालत ने उपलब्ध साक्ष्यों और गवाहों के आधार पर धनंजय सिंह सहित सभी आरोपियों को दोषमुक्त करार दिया और उन्हें बाइज्जत बरी कर दिया। अदालत के इस फैसले के बाद धनंजय सिंह समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई।

1 / 6
Your Score0/ 6
Newstrack          -         Network

Newstrack - Network

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!