Jaunpur News: जलालपुर में चोरी का खुलासा, सरायख्वाजा में फायरिंग के आरोपी की गिरफ्तारी

Jaunpur News: जलालपुर में बैटरी चोरी का खुलासा और सरायख्वाजा में फायरिंग के आरोपी की गिरफ्तारी।

Nilesh Singh
Published on: 2 Sept 2025 8:41 PM IST
Jaunpur News: जलालपुर में चोरी का खुलासा, सरायख्वाजा में फायरिंग के आरोपी की गिरफ्तारी
X

Jaunpur News: जौनपुर जिले की जलालपुर थाना पुलिस ने बैटरी चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए दो शातिर चोरों को धर दबोचा। पकड़े गए आरोपियों की पहचान प्रद्युम्न यादव (ग्राम चांदपुर) और असलम (ग्राम फुलपुर) के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक चोरी की बैटरी, 3,000 रुपये नगद और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की। पूछताछ में दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने हाल के दिनों में शादीपुर, बावतपुर और हरहुआ (वाराणसी) क्षेत्रों से ट्रैक्टर और ट्रक की बैटरियां चोरी कर बेची थीं और रकम आपस में बांट ली थी।

सरायख्वाजा: फायरिंग का आरोपी दबोचा

थाना सरायख्वाजा पुलिस ने जानलेवा फायरिंग के मामले में वांछित देवानंद गौतम (निवासी मखमेलपुर) को मुखबिर की सूचना पर नहर के पास से गिरफ्तार किया।

पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह राजगौरव श्रीवास्तव उर्फ लाला और ओंकार सिंह के कहने पर पैसे के लेनदेन को लेकर संजय सिंह कॉलोनी (सिद्दीकपुर) में रौनक सिंह पर फायरिंग करने गया था। इससे पहले जून माह में भी उसने अपने साथियों के साथ रंगदारी के लिए एक क्लीनिक पर फायरिंग कर धमकी भरा पत्र छोड़ा था।

पुलिस की कार्रवाई जारी

पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!