TRENDING TAGS :
Jaunpur News: मोबाइल और बाइक छोड़कर कंधी पुल से लापता युवक का 44 घंटे बाद भी नहीं मिला सुराग
Jaunpur News: कंधी पुल पर बाइक-मोबाइल छोड़ युवक लापता, 44 घंटे बाद भी सुराग नहीं, NDRF बुलाई गई
Missing Youth Jaunpur
Jaunpur News: तेजी बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत कंधी पुल पर मोबाइल और बाइक छोड़कर लापता हुए युवक का 44 घंटे बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। पुलिस लगातार उफनती सई नदी में गोताखोरों और जाल की मदद से दो दिनों से तलाश कर रही है, लेकिन सफलता नहीं मिलने पर अब एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।थाना क्षेत्र के मरगूपुर गांव निवासी राजकुमार सिंह (35 वर्ष) बीती रात लगभग 9:00 बजे अपनी स्प्लेंडर प्लस बाइक से घर से निकले थे।
पत्नी मनीषा सिंह रात का खाना बनाकर पति का इंतजार करती रही, लेकिन जब रात लगभग 10:00 बजे पुलिस ने उनकी बाइक घर पहुंचाई, तो स्वजन किसी अनहोनी की आशंका से परेशान हो उठे।राजकुमार सिंह की मां पार्वती सिंह, पुत्र अभी (6 वर्ष), पुत्री जानवी (8 वर्ष) और तीन वर्षीय पुत्र कार्तिक अपने पिता के इंतजार में बिना भोजन किए ही सो गए।
राजकुमार सिंह जीविकोपार्जन के लिए अपने बड़े भाई के साथ सूरत में रहकर नौकरी करते थे, जबकि उनकी मां पार्वती और पत्नी मनीषा बच्चों के साथ गांव में ही रहती थीं। उनके बड़े भाई का परिवार सूरत में ही रहता है। राजकुमार 8 अगस्त को सूरत से घर लौटे थे और करीब 20 दिन से गांव में ही रह रहे थे।घटना की जानकारी मिलते ही ग्राम प्रधान अम्बरीश सिंह, ग्रामीण और स्वजन ने रात में काफी खोजबीन की, लेकिन राजकुमार सिंह का कोई पता नहीं चल पाया।
उनकी मां पार्वती सिंह द्वारा दी गई प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर तलाश तेज कर दी है।शुक्रवार और शनिवार को पुलिस, ग्राम प्रधान, ग्रामीणों और गोताखोरों की मदद से सई नदी में करीब एक किलोमीटर तक सघन खोज की गई, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ग्रामीणों का आशंका है कि किसी पारिवारिक कलह के चलते उन्होंने सई नदी में छलांग लगा दी हो सकती है।थानाध्यक्ष सत्येंद्र भाई पटेल ने बताया कि स्थानीय गोताखोरों के दो दिनों के प्रयास के बावजूद जब कुछ पता नहीं चला, तो प्रयागराज से एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है, जो अब सई नदी में संभावित शव की तलाश करेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!