TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: तीन शातिर लुटेरे गिरफ्तार, 8.46 लाख नकद और हथियार बरामद
Jaunpur News: उनके पास से कुल ₹8,46,600 नकद, दो तमंचा, दो जिन्दा व दो मिस कारतूस, लूटी गई मोबाइल व एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
जौनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई (photo: social media )
Jaunpur News: थाना नेवढ़िया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना नेवढ़िया, मड़ियाहूं, बरसठी, स्वाट व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्रवाई में लूट की बड़ी घटना का खुलासा करते हुए तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से कुल ₹8,46,600 नकद, दो तमंचा, दो जिन्दा व दो मिस कारतूस, लूटी गई मोबाइल व एक चोरी की अपाचे मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
गौरतलब है कि 31 जुलाई 2025 को सीतमसराय स्थित वक्रांगी केंद्र संचालक से अपाचे बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने ₹9,27,000, एक ओप्पो मोबाइल, चेक बुक और एटीएम स्वाइप मशीन से भरा बैग लूट लिया था। इस घटना की प्राथमिकी थाना नेवढ़िया में मु.अ.सं. 168/25 धारा 304(2) बीएनएस के अंतर्गत दर्ज की गई थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गठित संयुक्त टीम ने 5 अगस्त को मुखबिर की सूचना पर समय लगभग 4:45 बजे होरैय्या गेट पुलिया के पास तीनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए अभियुक्त भागने की कोशिश में बाइक से फिसल कर घायल हो गए, जिन्हें इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों में अरविन्द राजभर उर्फ मंगनू (निवासी मड़ियाहूं), राजन राजभर (निवासी जनसा, वाराणसी) और विकास राजभर (निवासी जलालपुर) शामिल हैं। ये सभी पूर्व से कई गंभीर आपराधिक मुकदमों में वांछित रहे हैं। पुलिस ने इनके पास से लूट की भारी नकदी, मोबाइल फोन, अवैध हथियार और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है।
तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी
पुलिस के अनुसार, उक्त तीनों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं और उनके खिलाफ जौनपुर और वाराणसी के विभिन्न थानों में हत्या प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट समेत दर्जनों संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम में थानाध्यक्ष नेवढ़िया राजाराम द्विवेदी, प्र0नि0 मड़ियाहूं तेजबहादुर सिंह, प्र0नि0 बरसठी राजेश यादव, प्रभारी स्वाट चंदन राय, प्रभारी सर्विलांस मनोज ठाकुर, प्रभारी एसओजी दिव्य प्रकाश सिंह, प्रभारी गामा प्रवीण यादव सहित भारी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी शामिल रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!