Jaunpur News: जौनपुर में दो शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार, आतिशबाजी पर कार्रवाई

Jaunpur News: जौनपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। दीपावली से पहले पुलिस ने 20 कुंतल अवैध आतिशबाजी भी जब्त की।

Neelesh Singh
Published on: 14 Oct 2025 9:44 PM IST
Two vicious smugglers arrested in Jaunpur, action taken over fireworks
X

जौनपुर में दो शातिर असलहा तस्कर गिरफ्तार, आतिशबाजी पर कार्रवाई (Photo- Newstrack)

Jaunpur News: जौनपुर। थाना जफराबाद पुलिस ने सोमवार को अवैध तमंचा व कारतूस के साथ एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।

थानाध्यक्ष प्रकाश शुक्ला के निर्देशन में उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह मय टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए शाहरूख पुत्र अब्दुल जब्बार निवासी जपटापुर, थाना सरायख्वाजा को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक नाजायज तमंचा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार शाहरूख के खिलाफ कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। इनमें लूट, चोरी, आर्म्स एक्ट और सार्वजनिक संपत्ति नुकसान से संबंधित मामले शामिल हैं। वह पहले भी आजमगढ़ और जौनपुर के कई थानों में वांछित रह चुका है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राधेश्याम सिंह, हेड कांस्टेबल राजू कुमार और जयराम यादव शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा मुकदमा -235/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत दर्ज कर न्यायिक कार्रवाई की गई है।

वहीं थाना मुंगराबादशाहपुर पुलिस ने अवैध असलहे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा मय टीम ने सोमवार को मुखबिर की सूचना पर नीभापुर नहर के पास से शिवकुमार यादव पुत्र राजबहादुर यादव निवासी कबीरपुर, थाना मुंगराबादशाहपुर को पकड़ा। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने बताया कि बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा 254/2025 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, उपनिरीक्षक गंगासागर मिश्रा, हेड कांस्टेबल धर्मेन्द्र सिंह, कांस्टेबल पंकज मिश्रा व संदीप यादव (द्वितीय) शामिल रहे।

पटाखों के अवैध भंडारण पर पुलिस लगातार कर रही कार्यवाही

जौनपुर। दीपावली पर्व के मद्देनज़र पुलिस प्रशासन ने आतिशबाजी के अवैध भंडारण पर बड़ी कार्रवाई की है। जनपद के विभिन्न थानों में बिना अनुमति रिहायशी क्षेत्रों में आतिशबाजी रखने के आरोप में कुल 4 मुकदमे दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने छापेमारी के दौरान करीब 20 कुंतल अवैध आतिशबाजी बरामद कर सीज की है।

पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने बताया कि फायर विभाग की टीम से आतिशबाजी रखने वाले स्थलों का निरीक्षण कराया जा रहा है, ताकि सुरक्षा मानकों की जांच सुनिश्चित की जा सके। इसके अलावा 14 लाइसेंसधारकों द्वारा नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर उनके लाइसेंस निलंबन के लिए पत्राचार किया गया है।

फायर ब्रिगेड विभाग की ओर से भी लगातार लोगों को केमिकल फायर से होने वाली घटनाओं के प्रति जागरूक किया जा रहा है। विद्यालयों, सार्वजनिक स्थानों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सुरक्षित आतिशबाजी के नियमों की जानकारी दी जा रही है।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि “किसी भी व्यक्ति द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जनहित में सुरक्षित और शांतिपूर्ण दीपावली मनाना सभी की जिम्मेदारी है।”

1 / 7
Your Score0/ 7
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!