Jaunpur में चोरी की योजना बनाते दो युवक गिरफ्तार, कार बरामद

बक्सा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते दो युवकों को कार सहित दबोचा, वहीं खुटहन पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने वाले आरोपी को भी पकड़ा।

Nilesh Singh
Published on: 12 Oct 2025 4:05 PM IST
Two Arrested in Jaunpur for Theft Plot
X

Two Arrested in Jaunpur for Theft Plot, Car Seized by Police (image from Social Media).

Jaunpur News: थाना बक्सा पुलिस ने चोरी की योजना बनाते हुए दो अभियुक्तों को एक कार सहित गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतीश कुमार सिंह के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर परमानन्द कुशवाहा के पर्यवेक्षण और थानाध्यक्ष विक्रम लक्ष्म सिंह के नेतृत्व में की गई।

उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय को मुखबिर से सूचना मिली कि दो युवक एक कार में गलत नंबर प्लेट लगाकर चोरी की योजना बना रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने धनियामऊ मोड़ के पास घेराबंदी कर दोनों को आज दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को सुबह 11:40 बजे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से गलत नंबर प्लेट लगी कार भी बरामद की।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान कमलेश यादव पुत्र सूर्यनाथ यादव निवासी दुगौलीकला, थाना बदलापुर (उम्र लगभग 40 वर्ष) और नितेश चौबे पुत्र मंगला चौबे निवासी बेदौली, थाना बदलापुर (उम्र लगभग 19 वर्ष) के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा 399/2025 धारा 319(2), 313 बीएनएस थाना बक्सा के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा कमलेश यादव के विरुद्ध पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें मुकदमा 45/2019 धारा 135 विद्युत अधिनियम और मुकदमा संख्या 43/2025 धारा 352, 406, 504, 506 भादंवि थाना बदलापुर शामिल हैं।पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को आवश्यक कार्यवाही के बाद जेल भेज दिया है।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय, हेड कांस्टेबल अनिल कुमार शामिल रहे।

सरकारी कर्मचारियों पर हमला करने के आरोपी भारत यादव गिरफ्तार

जौनपुर। थाना खुटहन पुलिस ने सरकारी कार्य में बाधा डालने और कर्मचारियों पर हमला करने के मामले में वांछित चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, 27 सितंबर 2025 की रात करीब 12:32 बजे पिलकिछा पावर हाउस के अवर अभियंता श्याम अवध यादव अपने कर्मचारियों के साथ 132 केवी शाहगंज से पिलकिछा लाइन की खराबी (ब्रेकडाउन) ठीक करने गए थे। इसी दौरान ग्राम लोनियापट्टी में कुछ लोगों ने सरकारी टीम पर हमला कर दिया, गाली-गलौज करते हुए कार्य में बाधा पहुँचाई और जान से मारने की धमकी दी। इस संबंध में थाना खुटहन में मुकदमा संख्या 287/2025 धारा 121(2)/191(2)/115(2)/352/351(3) बीएनएस सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था।

रविवार को मुखबिर की सूचना पर वरिष्ठ उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा ने पुलिस टीम के साथ लक्ष्मी मोड़ के पास दबिश दी और वांछित अभियुक्त भारत यादव पुत्र श्रीराम यादव निवासी लोनियापट्टी थाना खुटहन (उम्र 55 वर्ष) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को थाना खुटहन लाकर आवश्यक विधिक कार्रवाई के बाद न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चन्दन कुमार राय, व0उ0नि0 अजय कुमार शर्मा,कांस्टेबल आनन्द पासवान ,कांस्टेबल विजयशंकर यादव मौजूद रहे।

1 / 5
Your Score0/ 5
Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!