TRENDING TAGS :
Jaunpur News: जौनपुर में पुलिस मुठभेड़, दो चोर घायल, नौ गिरफ्तार, छह किलो चाँदी बरामद
Jaunpur News: जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर में सोमवार तड़के पुलिस और स्वाट टीम की मुठभेड़ में दो चोरों को गोली लगी जबकि नौ कुख्यात चोर गिरफ्तार किए गए।
Jaunpur News: जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र में सोमवार तड़के पुलिस और स्वाट टीम को बड़ी सफलता मिली। नीभापुर रेलवे क्रॉसिंग के आगे काछीडीह मोड़ पर करीब 1:15 बजे पुलिस टीम की कुछ बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। इस दौरान दो शातिर चोरों को पुलिस की गोली लग गई, जबकि कुल नौ अंतर्जनपदीय कुख्यात चोर गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से करीब छह किलो चाँदी, ₹1 लाख 4 हजार नकद, दो तमंचे, चार कारतूस और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए।
यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी मछलीशहर और क्षेत्राधिकारी क्राइम के पर्यवेक्षण में की गई। पुलिस पूछताछ में गिरफ्तार चोरों ने बताया कि वे उत्तर प्रदेश और बिहार के बड़े शहरों में ठिकाना बनाकर आसपास के जिलों में ज्वेलरी की दुकानों की रेकी करते थे और मौका पाकर चोरी की वारदात अंजाम देते थे।पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि वे वाराणसी कैंट स्टेशन के पास झोपड़ी डालकर रहते थे और वहीं से अलग-अलग जगह चोरी की योजना बनाते थे। उन्होंने स्वीकार किया कि मुंगराबादशाहपुर में चोरी की वारदात के अलावा 27 अक्टूबर को अलीनगर (चंदौली) और 29 अक्टूबर को सारनाथ (वाराणसी) में भी ज्वेलरी की दुकानों में चोरी और चोरी के प्रयास किए थे। पुलिस ने बताया कि सारनाथ की घटना का सीसीटीवी फुटेज भी इनसे मिलता-जुलता पाया गया है।
पुलिस ने इनके पास से कुल 5 किलो 782 ग्राम चाँदी, 203 ग्राम चाँदी के आभूषण, ₹1,04,000 नकद, दो तमंचे, चार कारतूस (.315 बोर) और कई उपकरण जैसे लोहे की रॉड, सब्बल, पेचकस, रेती, प्लायर, नायलॉन रस्सी और गैस कटर बरामद किए।गिरफ्तार आरोपियों में लादु पुत्र रसिया उर्फ गंगाराम (घायल), पूरन पुत्र पप्पू (घायल), बाबु सिंह, बीजेन्द्र उर्फ मंगल, सुरेश पुत्र रुकम सिंह, मोती उर्फ किरेकी, धर्मपाल उर्फ फूलसिंह, भोला पुत्र बाबू और अजीत पुत्र कुंदन शामिल हैं। ये सभी शाहजहाँपुर, लखीमपुर खीरी और अन्य जिलों के रहने वाले हैं। इन पर पहले से ही चोरी, लूट और आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय, प्रभारी सर्विलांस सेल मनोज कुमार ठाकुर, स्वाट प्रभारी प्रशांत सिंह, उपनिरीक्षक सुनील यादव, चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्रा समेत सर्विलांस, स्वाट और मुंगराबादशाहपुर थाना पुलिस की टीम शामिल रही।पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और अलग-अलग जिलों में ज्वेलरी दुकानों को निशाना बनाकर चोरी करता था। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है और बाकी सभी आरोपियों से पूछताछ जारी है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


