TRENDING TAGS :
Jaunpur News: बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, यूपी किसान सभा ने सीएम को भेजा ज्ञापन
Jaunpur News: जौनपुर में बेमौसम बारिश से किसानों को भारी नुकसान, खेतों में धान सड़ने से बढ़ी चिंता, यूपी किसान सभा ने सीएम योगी से मांगा मुआवजा और राहत।
बेमौसम बारिश से फसलें बर्बाद, यूपी किसान सभा ने सीएम को भेजा ज्ञापन (Photo- Newstrack)
Jaunpur News: जौनपुर। जिले में हुई बेमौसम बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया है। खेतों और खलिहानों में रखी धान की फसलें सड़ गई हैं, जिससे किसानों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ है। खेतों में पानी भर जाने से किसानों की हालत बदतर हो गई है। इसी स्थिति को देखते हुए उत्तर प्रदेश किसान सभा, जिला परिषद जौनपुर ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन मंगलवार को जिलाधिकारी को सौंपा।
किसान सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश से खरीफ सीजन की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो गई हैं। कई जगहों पर खेत जलमग्न हैं, वहीं बीज और खाद की भारी कमी से अब रबी सीजन की बुवाई भी खतरे में पड़ गई है। किसानों ने आशंका जताई कि यदि सरकार ने तुरंत राहत नहीं दी तो उनकी आर्थिक स्थिति और बिगड़ जाएगी।
ज्ञापन में किसान सभा ने मुख्यमंत्री से चार प्रमुख मांगें की हैं—पहली, बेमौसम बारिश से हुई फसलों की क्षति का तत्काल सर्वे कर प्रभावित किसानों को उचित मुआवजा दिया जाए। दूसरी, रबी सीजन के लिए समय से बीज और खाद की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। तीसरी, क्षेत्र पंचायत स्तर पर बीज और खाद की उपलब्धता की समुचित व्यवस्था हो। चौथी, सरकारी और सहकारी बैंकों से लिए गए फसली ऋण को माफ किया जाए।
संगठन के नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने किसानों की मांगों पर जल्द ध्यान नहीं दिया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे। किसान सभा के ज्ञापन पर जिला मंत्री विजय कुमार, जयप्रकाश सिंह कामरेड, अशोक यादव, भैया लाल समेत कई पदाधिकारियों ने हस्ताक्षर किए हैं।
इस बीच, प्रशासन ने बताया कि कृषि विभाग को नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट मिलने के बाद प्रभावित किसानों को शासन की ओर से राहत दी जाएगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


