बलरामपुर में हल्की बारिश से जलभराव, खलवा मोहल्ले में गंदगी से लोग परेशान

Balrampur News: हल्की बारिश से बलरामपुर में नालियों का गंदा पानी सड़कों पर, खलवा मोहल्ले में परेशानी

Pawan Tiwari
Published on: 7 Sept 2025 2:59 PM IST
बलरामपुर में हल्की बारिश से जलभराव, खलवा मोहल्ले में गंदगी से लोग परेशान
X

Balrampur Rain Waterlogging

Balrampur News: बलरामपुर जनपद में शनिवार शाम हुई हल्की बारिश ने नगर पालिका प्रशासन के विकास कार्यों की हकीकत उजागर कर दी। थोड़ी सी बरसात होते ही शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। नालियों का गंदा पानी सड़कों पर आ गया, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।हुई हल्की बारिश से लोगों को राहत तो नहीं मिली है लेकिन खलवा के पावर हाउस के पास हनुमान गढ़ी मार्ग पर जाने वाले लोगों को समस्या बढ़ी हुई है।

ताजा मामला नगर के खलवा मोहल्ला स्थित पावर हाउस के समीप का है। यहां शनिवार को हुई हल्की बारिश के बाद नालियों का पानी सड़क पर फैल गया, जो रविवार को दूसरे दिन भी जस का तस भरा रहा। सड़क पर गंदगी और कीचड़ जमा होने से राहगीरों और वाहन चालकों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। लोगों को मजबूरी में गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ा।स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह समस्या नई नहीं है, बल्कि लंबे समय से बनी हुई है। हल्की या तेज बारिश होते ही नालियों की गंदगी सड़क पर बहने लगती है और बदबू के कारण क्षेत्रवासियों का जीना दूभर हो जाता है। मोहल्ले के लोगों ने कई बार नगर पालिका प्रशासन से शिकायत की, लेकिन अब तक समस्या का कोई ठोस समाधान नहीं निकाला गया।

लोगों का कहना है कि नगर पालिका की लापरवाही से हर बार बरसात के मौसम में उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। गंदगी के कारण बीमारियों का खतरा भी बढ़ जाता है। बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है।रविवार को भी क्षेत्र में नालियों का गंदा पानी जमा रहने से लोगों में आक्रोश देखने को मिला। क्षेत्रवासियों ने नगर पालिका प्रशासन से तत्काल कार्रवाई कर स्थायी समाधान की मांग की है, ताकि आने वाले दिनों में उन्हें इस समस्या से निजात मिल सके।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!