Aligarh News: मूसलाधार बारिश, नगर आयुक्त ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया

Aligarh News: जल निकासी और नालियों की सफाई के तत्काल निर्देश, पंपिंग स्टेशन पूरी क्षमता से संचालित

Lakshman Singh Raghav
Published on: 1 Sept 2025 9:10 PM IST
Aligarh News: मूसलाधार बारिश, नगर आयुक्त ने जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया
X
Aligarh News

Aligarh News: बीती रात से हो रही मूसलाधार बारिश के कारण अलीगढ़ शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। इस समस्या का जायजा लेने के लिए नगर आयुक्त प्रेम प्रकाश मीणा ने सोमवार को गूलर रोड, रघुवीरपुरी, सराय लवरिया, खैर रोड, शाहजमाल, मैरिस रोड, रामघाट रोड, ओजोन सिटी रोड, जाफरी ड्रेन और अलीगढ़ ड्रेन का स्थलीय निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पाया कि लगातार बारिश की वजह से जल निकासी व्यवस्था प्रभावित हुई है, जिससे स्थानीय नागरिकों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मौके पर मौजूद महाप्रबंधक (जल) डॉ. प्रमोद कुमार सिंह को तत्काल निर्देशित किया कि जलभराव वाले क्षेत्रों में मोबाइल पंप सेट, सीवर सकिंग मशीन और अन्य आवश्यक संसाधन तत्काल भेजे जाएं, ताकि जल निकासी सुनिश्चित की जा सके।

नगर आयुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि सभी सीवर पंपिंग स्टेशन पूरी क्षमता से लगातार संचालित किए जाएं। निरीक्षण के दौरान देखा गया कि अलीगढ़ ड्रेन और जाफरी ड्रेन की रोक-टोक जालियों को नगर निगम के सफाई कर्मचारी बारिश में भीगते हुए हटाने का कार्य कर रहे थे।

उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि जल निकासी कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही या देरी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि यह विषय सीधे तौर पर जनस्वास्थ्य और जनसुविधा से जुड़ा है।नगर आयुक्त ने यह भी आश्वस्त किया कि नगर निगम मूसलाधार बारिश में जल निकासी व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है। सभी पंपिंग स्टेशन पूरी क्षमता से चलाए जा रहे हैं और नालों की रोक-टोक व जालियों की नियमित सफाई भी की जा रही है।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shalini singh

Shalini singh

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!