TRENDING TAGS :
Jhansi News: अनुपस्थित रहने पर बीएसए का वेतन रोका, आईटीआई प्रधानाचार्य व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी को नोटिस जारी
Jhansi News: मंगलवार को हुई बैठक में जिला विधालय निरीक्षक, आईटीआई प्रधानाचार्य व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भी अनुपस्थित रहे हैं, लेकिन बीएसए का तो वेतन रोकने व दो अफसरों को नोटिस जारी करने का फरमान किया गया है।
Jhansi news today
Jhansi News: अब समीक्षा बैठक में भी अफसरों की रुचि कम हो गई है। यही कारण है कि माह में होने वाली बैठक में कोई न कोई अधिकारी अनुपस्थित रहता हैं। अनुपस्थित रहने पर वेतन काटने या नोटिस जारी करने का फरमान जारी किया जाता है मगर इसका असर भी अफसरों पर नहीं पड़ रहा है। मंगलवार को हुई बैठक में जिला विधालय निरीक्षक, आईटीआई प्रधानाचार्य व जिला अल्पसंख्यक अधिकारी भी अनुपस्थित रहे हैं, लेकिन बीएसए का तो वेतन रोकने व दो अफसरों को नोटिस जारी करने का फरमान किया गया है। इसके बावजूद अफसरों अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
मंगलवार को मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में 50 लाख रुपए एवं उससे अधिक लागत की परियोजनाओं का सत्यापन एवं प्रगति की समीक्षा बैठक ली। मुख्य विकास अधिकारी ने टेक्निकल टीम गठित करते हुए किए जा रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता को परखने के निर्देश दिए। यदि निर्माण कार्य गुणवत्ता विहीन पाया जाता है तो संबंधित विरुद्ध कार्यवाही की जाएँगी।
उन्होंने समस्त सड़क निर्माण कार्यों के सत्यापन हेतु नामित सत्यापन अधिकारियों से कार्य की जानकारी ली और निर्देश दिए कि सड़क की गुणवत्ता को अवश्य सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रानीपुर निवाड़ी मार्ग से चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण, पारीछा रेलवे स्टेशन से जौरी बुजुर्ग संपर्क मार्ग के 4 km से लिधौरा संपर्क मार्ग का नवनिर्माण एवं बंका पहाड़ी सिद्धनाथ मंदिर तक सड़क का नवनिर्माण सहित अन्य मार्गों की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की समीक्षा की और निर्देश दिए की सड़क निर्माण समय से और गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए।
नोडल अधिकारी ने बताया कि निर्माण कार्य अभी पूर्ण नहीं हुआ है लेकिन बिल्डिंग में सीलन और सेप्टिक टैंक में गड़बड़ी है। मुख्य विकास अधिकारी ने तत्काल एक हफ्ते में उक्त कमियों को ठीक कराते हुए कमेटी गठित कर हैंडओवर किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने पारीछा तापीय विद्युत गृह में बुद्ध बिहार विपश्यना केंद्र के विकास कार्य की समीक्षा करते हुए कार्य को 25 जुलाई तक पूर्ण करते हुए हैंडओवर कराए जाने के निर्देश दिए।
बैठक में इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, पीडी डीआरडीए राजेश कुमार, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग रजनीश गुप्ता, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा सहित विद्युत विभाग,पर्यटन विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!