TRENDING TAGS :
झांसी में बीए-एलएलबी छात्रा ने प्रेमी संग मिलकर ज्वैलर से की ठगी, पुलिस ने दोनों को किया गिरफ्तार
Jhansi News: प्रेमी-प्रेमिका ने यूपीआई का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर 50 हजार की सोने की जंजीर उड़ाई, पुलिस की सक्रियता से दोनों गिरफ्तार
Jhansi News
Jhansi News: साइबर ठगी करने वाले लोगों ने अपना तरीका बदल लिया है। अब साइबर ठग अपनी प्रेमिका के साथ ठगी करने पर उतर आए हैं। ऐसा ही एक मामला कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है। एक बीए-एलएलबी की छात्रा ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक सर्राफा कारोबारी को पचास हजार रुपये का चूना लगाया। मौका पाकर वे वहां से फरार हो गए। इसकी सूचना पुलिस और व्यापारियों को दी गई। पुलिस की सक्रियता से दोनों लोग पकड़े गए। इनके पास से सोने की चेन बरामद की गई।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बिसाती बाजार में सिल्वर पैलेस नाम की ज्वैलरी दुकान है। इसके संचालक जितेंद्र अग्रवाल हैं। उन्होंने पुलिस को शिकायत दी कि 29 अक्तूबर को एक युवक और युवती उनकी दुकान पर आए और पचास हजार रुपये कीमत की सोने की जंजीर पसंद की। जंजीर लेने के बाद दोनों ने यूपीआई से पेमेंट करने का दिखावा किया और ज्वैलर को स्क्रीनशॉट दिखाकर तुरंत वहां से फरार हो गए। बाद में जब जितेंद्र अग्रवाल ने अपने बैंक खाते में रकम चेक की, तो कोई पेमेंट नहीं आया। इसकी सूचना वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति को भी दी गई।
एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक राजेश पाल सिंह, एसएसआई किरन रावत, उपनिरीक्षक सत्येंद्र कुमार, आरक्षी मुकेश कुमरा, अनिल कुमार और महिला आरक्षी सुमन सहित स्टाफ ने साइबर ठगी करने वाले प्रेमी-प्रेमिका की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। थाना लाकर गहन पूछताछ के दौरान दोनों ने सोने की जंजीर ठगने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके पास से सोने की जंजीर, मोटरसाइकिल (क्रमांक यूपी93सीएच-6866), नकदी और अन्य सामग्री बरामद की।
पुलिस के अनुसार युवती स्वाति झा दिल्ली की रहने वाली है और भोपाल में बीए-एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। वह सोशल मीडिया के जरिए लोगों को ठगने की कोशिश करती है।वहीं, प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राय कालोनी में रहने वाला लकी वर्मा उसी कॉलेज हॉस्टल में हेल्पर का काम करता है। सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने बताया कि दोनों प्रेमी-प्रेमिका हैं। दोनों महंगी रेसिंग बाइक से दुकान पर पहुंचे और यूपीआई पेमेंट का फर्जी स्क्रीनशॉट दिखाकर सोने की जंजीर लेकर फरार हो गए। उन्हें सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पकड़ लिया गया और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।इस मामले में सर्राफा व्यापार मंडल के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल की भूमिका भी सराहनीय रही, जिन्होंने अपने व्यापारियों की मदद की।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


