TRENDING TAGS :
Jhansi News: कांग्रेस में सीनियर दरकिनार, कैसे होगी नैया पार, जिला व शहर कमेटियों से वरिष्ठ कांग्रेसी नदारद
Jhansi News: इस संपूर्ण प्रक्रिया में सीनियर कांग्रेसियों को लगभग दरकिनार सा कर दिया गया है। ऐसे में बीसियों साल से कांग्रेस से जुड़े सीनियर लोगों का दर्द आखिरकार छलकने लगा है।
Jhansi News
Jhansi News: कांग्रेस के संगठन सृजन के अंतर्गत अभिनव प्रयोग किए जा रहे हैं। इसमें सोशल इंजीनियरिंग की बात प्रमुखता की जा रही है। सभी वर्गों को साथ लेकर चलने और उन्हें संगठन में महत्वपूर्ण स्थान देने के फेर में इतने ज्यादा उपाध्यक्ष, महासचिव और सचिव मनोनीत कर दिए गए हैं कि अब कांगेस कार्यालय में बैठने वाला हर दूसरा व्यक्ति पदाधिकारी है। ऐसे में कार्यकर्ताओं का टोटा नजर आने लगा है। इस संपूर्ण प्रक्रिया में सीनियर कांग्रेसियों को लगभग दरकिनार सा कर दिया गया है। ऐसे में बीसियों साल से कांग्रेस से जुड़े सीनियर लोगों का दर्द आखिरकार छलकने लगा है। इनका कहना है कि झांसी की जनता कांग्रेस की ओर देख रही पर, हम कुछ नहीं कर पा रहे हैं। हमें विपक्षी दल लड़ना है पर हम आपस में ही एक दूसरे को कमतर दिखाने की होड़ में हैं।
सीनियर को तवज्जो न दिए जाने से आहत कई वरिष्ठ कांग्रेसी सोशल मीडिया पर अपने दर्द को खुलेआम बयां करने को मजबूर हो रहे हैं, पर इसके बाद भी किसी की सेहत पर कोई फर्क पड़ता दिखाई नहीं दे रहा है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रामकुमार शुक्ला का कहना है कि सीनियर को संगठन में तवज्जो नहीं दी जा रही है, जिसकी वजह से अधिकांश नाराज हैं। यह वह लोग हैं जोकि किसी न किसी क्षेत्र में खासा प्रभाव रखते हैं। इसलिए अब भी चेत जाना चाहिए सानियर्स को संगठन की हर गतिविधि से जोड़ना चाहिए।
वहीं व्यापारी नेता और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुकेश अग्रवाल का कहना है कि एक जमाने में हम लोग अपने आपको कांग्रेस का कार्यकर्ता मानकर काम करते थे। संगठन के हर कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज कराते थे। लेकिन अब इतने ज्यादा पदाधिकारी बना दिए गए हैं कि अब कार्यकर्ता कम पदादिकारी ज्यादा दिखाई दे रहे हैं।
वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह यादव का कहना है कि जिन लोगों को कमेटी में फिट किया जा रहा है, वह किसी न किसी के आदमी हैं ऐसे में सवाल उठता है कि इनमें कांग्रेस के आदमी कहां हैं? बीते कई चुनावों में हमने देखा कि जनता कांग्रेस को चाह रही है लेकिन अब कांग्रेस कहां है? अब संगठन में सीनियर लोगों का सम्मान नहीं है, जब सीनियर के साथ बैठकर सलाह नहीं लेंगे तो अच्छे परिणाम कहां से आएंगे। वहीं वरिष्ठ नेता सुधांशु त्रिपाठी का कहना है कि उनके लिए संगठन महत्वपूर्ण है न कि पद। पार्टी उन्हें जिस भूमिका में रखेगी वह उसे स्वीकार करेंगे।
छात्र जीवन से कांग्रेस को समर्पित रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य का कहना है कि कांग्रेस संगठन में सभी वर्गों को स्थान दिया जा रहा है। सीनियर्स को प्रदेश व एआईसीसी में स्थान दिए गए हैं। हम सब कांग्रेस के कार्यकर्ता पहले हैं पदाधिकारी बाद में।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!