×

Jhansi News: झांसी: डीआईजी केशव चौधरी ने लंबित विवेचनाओं पर जताई नाराजगी, लंबित मामलों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश

Jhansi News: डीआईजी केशव चौधरी ने झांसी में लंबित विवेचनाओं पर नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। टॉप-10 अपराधियों पर नजर और श्रावण मास में कड़ी सुरक्षा के निर्देश भी दिए।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 July 2025 7:30 PM IST
DIG Keshav Choudhary expresses resentment over pending hearings, strong directions to accelerate pending cases
X

डीआईजी केशव चौधरी ने लंबित विवेचनाओं पर जताई नाराजगी, लंबित मामलों में तेजी लाने के दिए सख्त निर्देश (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी, उत्तर प्रदेश – पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) झांसी परिक्षेत्र, केशव कुमार चौधरी ने लंबित विवेचनाओं (जांचों) में हो रही देरी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि दो माह से अधिक समय से लंबित सभी विवेचनाओं की तत्काल समीक्षा कर उनका निस्तारण किया जाए। डीआईजी ने चेतावनी दी है कि यदि विवेचना प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो संबंधित विवेचक के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। ये कड़े निर्देश उन्होंने मासिक अपराधों की समीक्षा बैठक के दौरान अपने अधीनस्थ अधिकारियों को दिए।

टॉप-10 अपराधियों पर कड़ी निगरानी और संपत्ति कुर्की के आदेश

डीआईजी चौधरी ने अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गुंडा और गैंगस्टर एक्ट के तहत अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जाए। साथ ही, सभी जनपदों के थानों में टॉप-10 अपराधियों की सूची बनाकर उनकी गतिविधियों पर लगातार कड़ी निगरानी रखी जाए। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जेल से रिहा हुए अपराधियों का अनिवार्य रूप से सत्यापन किया जाए ताकि वे दोबारा किसी भी आपराधिक गतिविधि में शामिल न हो सकें। इसके अतिरिक्त, डीआईजी ने गैंगस्टर एक्ट की धारा 107 बीएनएसएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) के तहत अपराधियों द्वारा अपराध से अर्जित की गई चल-अचल संपत्ति का चिन्हांकन कर उसे जब्त करने की कार्रवाई करने के भी निर्देश दिए।

श्रावण मास में मंदिरों और शिवालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था

श्रावण मास के शुरू होने के मद्देनजर, डीआईजी ने मंदिरों और शिवालयों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर सादे कपड़ों में महिला आरक्षियों की ड्यूटी लगाई जाए ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

उन्होंने श्रावण मास, कांवड़ यात्रा और सावन मेला आदि के दृष्टिगत रेंज के सभी क्षेत्राधिकारियों और थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे लगातार अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और छोटी से छोटी सूचनाओं/घटनाओं को भी गंभीरता से संज्ञान में लेकर नियमानुसार कार्रवाई करें। डीआईजी ने यह भी निर्देशित किया कि यूपी 112 पर प्राप्त सूचनाओं पर पीआरवी (पुलिस रिस्पांस व्हीकल) वाहनों द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर संबंधित थाना प्रभारी को सूचित किया जाए।

इस महत्वपूर्ण बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी जालौन और एसपी ललितपुर सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story