TRENDING TAGS :
Jhansi News: खाद न मिलने से किसानों ने खडैनी में लगाया जाम — पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया रास्ता
Jhansi News: झांसी के खडैनी गांव में खाद की कमी से नाराज़ किसानों ने सड़क पर लगाया जाम, पुलिस ने समझा-बुझाकर खुलवाया रास्ता
खाद की कमी से नाराज़ किसानों ने झांसी के खडैनी में लगाया जाम (photo: social media )
Jhansi News: रबी सीजन की बुवाई शुरू होते ही खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। शनिवार को एरच थाना क्षेत्र के ग्राम खडेनी में खाद की कमी से परेशान किसानों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए सड़क पर जाम लगा दिया। जाम लगते ही वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और राहगीरों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ा।
किसानों ने रोकी सड़क, लंबी लगी वाहन कतारें
शनिवार को दर्जनों किसान ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल लेकर मुख्य मार्ग पर एकत्र हो गए। उन्होंने खाद वितरण केंद्रों पर पर्याप्त खाद न मिलने और बार-बार खाली हाथ लौटने पर नाराज़गी जताई। देखते ही देखते किसानों ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। इससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया और दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं।
सूचना पर पहुंची पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी
घटना की सूचना मिलते ही एरच थाना पुलिस तथा राजस्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रभारी निरीक्षक ने किसानों से बातचीत की और शांतिपूर्वक समाधान निकालने का प्रयास किया। अधिकारियों ने किसानों को भरोसा दिलाया कि खाद की आपूर्ति की समस्या जल्द ही सुलझाई जाएगी। लगभग एक घंटे की समझाइश के बाद किसानों ने जाम समाप्त किया और यातायात पुनः शुरू हो गया।
किसानों ने जताई नाराज़गी, की उचित आपूर्ति की मांग
किसानों का कहना था कि कई दिनों से खाद वितरण केंद्रों पर भीड़ लगी रहती है, लेकिन पर्याप्त मात्रा में खाद न मिलने से उन्हें खाली लौटना पड़ता है। उनका कहना है कि बुवाई का समय निकलता जा रहा है और फसलों पर इसका सीधा असर पड़ेगा। किसानों ने शासन-प्रशासन से मांग की कि तत्काल पर्याप्त खाद उपलब्ध कराई जाए, ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके।
प्रशासन ने दिलाया भरोसा
मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में खाद की आपूर्ति बढ़ाने के लिए उच्च अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। अगले कुछ दिनों में नई खेप आने की संभावना है, जिससे किसानों को राहत मिलेगी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!



