Jhansi News: बुविवि के दीक्षांत समारोह में आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, प्रशासन ने की बैठक

Jhansi News: ADM प्रशासन ने कहा 'ड्यूटी में तैनात अधिकारी समय से पूर्व तैनाती स्थल पर पहुंचे।'

Gaurav kushwaha
Published on: 26 Aug 2025 8:02 PM IST (Updated on: 26 Aug 2025 8:04 PM IST)
Governor Anandiben Patel to attend the convocation of BUV, preparations given final look
X

बुविवि के दीक्षांत समारोह में आएंगी राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, तैयारियों को दिया गया अंतिम रूप (Photo- Newstrack)

Jhansi News: झांसी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) शिव प्रताप शुक्ल अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कलेक्ट्रेट नवीन सभागार में बुन्देखण्ड के 30वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल/कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर अधिकारियों के संग तैयारियों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने बताया कि झांसी के बुंदेलखंड विश्वविद्यालय में 27 अगस्त को 30वां दीक्षांत समारोह होगा। प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल इस कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगी। दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को कुलाधिपति पदक भेंट किए जाएगें।

उन्होंने बताया की आडिटोरियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों को किट वितरण समारोह आयोजित होगा, महामहिम राज्यपाल संवाद स्थापित करेंगी। उन्होंने बैठक में राज्यपाल द्वारा अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की भी जानकारी दी। समस्त अधिकारियों को बैठक की पूर्ण तैयारियों के साथ समय से उपस्थित होने के निर्देश दिए।

अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल ने सड़कों को गड्ढा मुक्त करते हुए साफ-सफाई, बेसहारा गोवंश को संरक्षित और सुरक्षित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने नगर निगम को रूट पर विशेष साफ सफाई के इंतजामात करने के निर्देश दिए।

बैठक में प्रमोद झा नगर मजिस्ट्रेट ने राज्यपाल उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सर्व प्रथम गर्ल्स होस्टल का लोकार्पण होगा, तदोपरांत ऑडिटोरियम में दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा।

इसी कार्यक्रम में 05 आंगनवाड़ी कार्यकर्ती को किट वितरण होगा। लंच के बाद राज्यपाल अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगी, सभी आमंत्रित अधिकारी अपनी विभागीय योजनाओं उनकी प्रगति सहित समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कस्तूरबा विद्यालय/आंगनबाड़ी केंद्र चिन्हित करते हुए रूट प्लान तैयार करने के निर्देश दिए ताकि निर्देश प्राप्त होते ही राज्यपाल महोदया को भ्रमण कराया जा सके। उन्होंने बताया कि राज्यपाल जनपद झाँसी में रात्रि विश्राम के बाद प्रातः ललितपुर के लिए रवाना हो जाएंगी।

इस अवसर पर जॉइंट मजिस्ट्रेट अक्षय दीपक, पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह, एसडीएम सदर गोपेश तिवारी, एसडीएम टहरौली गौरव आर्या, एसीएम अजय कुमार यादव, एसडीएम न्याय सुश्री श्वेता साहू, डिप्टी सीएमओ डॉ. अंशुमान तिवारी, सहायक आयुक्त खाद्य पवन कुमार सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

1 / 8
Your Score0/ 8
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!