Jhansi News: लक्ष्मी तालाब पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी, DM ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा

Jhansi News: जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मां काली एवं मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 23 Sept 2025 6:57 PM IST
Jhansi News: लक्ष्मी तालाब पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारी, DM ने लिया सुरक्षा इंतजामों का जायजा
X

दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत लक्ष्मीतालाब का किया गया निरीक्षण  (photo: social media ) 

Jhansi News: जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ प्रतिमा विसर्जन यात्रा एवं विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को मां काली एवं मां दुर्गा प्रतिमाओं के विसर्जन के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बरतने के साथ-साथ सभी आवश्यक सुरक्षा उपाय सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जनपद, तहसील तथा थाना स्तर के सभी अधिकारी इन त्योहारों को सौहार्द पूर्ण वातावरण में सम्पन्न किए जाने के लिए संवेदनशीलता, अनुशासन, गरिमा का परिचय देते हुए अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें।

लगातार संवाद स्थापित किया जाए

उन्होंने कहा कि पर्वों एवं त्योहारों सहित अन्य आयोजनों के दृष्टिगत सभी धर्म व सम्प्रदायों के धर्मगुरुओं के साथ-साथ जनप्रतिनिधियों, प्रतिष्ठित व्यक्तियों आदि के साथ लगातार संवाद स्थापित किया जाए। अधिकारीगण छोटी से छोटी बातों का भी संज्ञान लें। पर्वों व त्योहारों के आयोजकों से भी संवाद स्थापित कर समस्याओं का निराकरण कराया जाए। प्रतिमाओं के विसर्जन के स्थानों के आस-पास साफ-सफाई और सुरक्षा के विशेष प्रबन्ध सुनिश्चित किए जाएं। विसर्जन मार्गों सहित अन्य सड़कें गड्ढामुक्त रहें।

जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने प्रतिमाओं के विसर्जन के संबंध में भी निर्देश देते हुए कहा की प्रतिमाओं को निकलने में किसी भी तरह की अड़चन ना हो रास्ता को सुव्यवस्थित कर लिया जाए। उन्होंने विसर्जन यात्रा के दौरान ड्रोन के माध्यम से भी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी मृदुल चौधरी ने लक्ष्मी तालाब में मां दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का निरीक्षण किया।वर्तमान में पानी के दृष्टिगत उन्होंने विशेष सुरक्षा व्यवस्था रखे जाने के निर्देश दिए। उन्होंने सुझाव देते हुए कहा कि निर्धारित व्यक्तियों को ही विसर्जन हेतु जल में प्रवेश करने की अनुमति प्रदान की जाए ताकि किसी अनहोनी घटना से बचा जा सके।

मौके का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने विसर्जन स्थल पर बैरीकेटिंग एवं व्यू कटर्स लगाए जाने, घाटों पर साफ सफाई कराये जाने के अतिरिक्त उन्होंने अधिक गहराई में प्रतिमा विर्सजन को रोकने के निर्देश देते हुए गोताखोर एवं नाव की व्यवस्था अपरिहार्य स्थिति के लिए उपलब्ध रखे जाने के भी निर्देश दिए।

अधिकारियों को दिशा निर्देश

जिलाधिकारी ने प्रतिमाओं के सुरक्षित विसर्जन के लिए कहा कि श्रद्धालुओं को जल के अधिक समीप न जाने दिया जाए, उन्होंने व्यवस्थित रूप से बड़े एवं छोटे आकार की दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने विसर्जन हेतु आने वाली देवी प्रतिमाओं की संख्या के संबंध में जानकारी ली और सुरक्षा व्यवस्था तथा भीड़ नियंत्रण एवं सुरक्षित ढंग से विसर्जन संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह, सीओ सिटी रामवीर सिंह सहित नगर निगम के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 4
Your Score0/ 4
Monika

Monika

Mail ID - [email protected]

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!