Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने परसा डेहरिया-तिलकपुर तटबंध का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश

Shravasti News: अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खंड हरिहरपुररानी के अंतर्गत परसा डेहरिया-तिलकपुर तटबंध का औचक निरीक्षण कर तटबंध पर हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली।

Radheshyam Mishra
Published on: 26 July 2025 5:41 PM IST
Shravasti News: डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने परसा डेहरिया-तिलकपुर तटबंध का किया औचक निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
X

Shravasti News: जिलाधिकारी अजय कुमार द्विवेदी ने विकास खंड हरिहरपुररानी के अंतर्गत परसा डेहरिया-तिलकपुर तटबंध का औचक निरीक्षण कर तटबंध पर हो रहे कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्हें अवगत कराया गया कि जनपद में राप्ती नदी के बाएं तट पर स्थित परसा डेहरिया-तिलकपुर तटबंध की टेल से ग्राम तिलकपुर स्थित भाखला सेतु के गाइड बांध तक की दूरी लगभग 1350 मीटर है।

अधिकारियों ने बताया कि राप्ती बैराज के डाउनस्ट्रीम में नदी का जलस्तर जब 129.700 मीटर से ऊपर पहुंचता है, तो भंगहा-तिलकपुर-मल्हीपुर मार्ग पर पानी बहने लगता है, जिससे तिलकपुर समेत आसपास के गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इस कारण प्रतिवर्ष ग्रामीणों को भारी नुकसान का सामना करना पड़ता है।

इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बाढ़ से संभावित क्षति को रोकने के लिए तिलकपुर तटबंध से भाखला सेतु के गाइड बांध तक तटबंध का 1350 मीटर लंबाई में विस्तारीकरण कराना आवश्यक है। उन्होंने अधिशासी अभियंता, बाढ़ कार्य खंड को निर्देशित किया कि धन का आवंटन मिलते ही कार्य को शीघ्र प्रारंभ कराया जाए।

अधिशासी अभियंता ने जानकारी दी कि पूर्व में इस परियोजना का प्रस्ताव "आपदा न्यूनीकरण मद" के अंतर्गत राहत आयुक्त, उत्तर प्रदेश को भेजा गया था, लेकिन धन आवंटन नहीं हो सका। अब पुनः इस परियोजना को तैयार किया गया है, जिसके तहत कुल 2.73 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।इस अवसर पर अधिशासी अभियंता बाढ़ कार्य खंड समेत अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

1 / 9
Your Score0/ 9
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!