TRENDING TAGS :
Jhansi News: तेज बारिश में नदी का कहर: 15 भैंसें बहीं, 9 के शव मिले, 6 लापता
Jhansi News: गांव के पालों के डेरा निवासी जितेंद्र पाल (32) पुत्र कीरतपाल अपनी 15 भैंसों को चराने के लिए खेत पर लेकर गया था। शाम के समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज होने के कारण जितेंद्र पास ही एक खेत में बने मकान में रुक गया।
तेज बारिश में नदी का कहर (photo: social media )
Jhansi News: रक्सा क्षेत्र के ग्राम शिवगढ़ मवई में सोमवार को तेज बारिश के बाद खपरैल नदी में आई बाढ़ ने बड़ा कहर मचा दिया। पानी के तेज बहाव में 15 भैंसें बह गईं। जिनमें से अब तक 9 भैंसों के शव बरामद किए जा चुके हैं, जबकि 6 भैंसों का अब तक कोई सुराग नहीं लग सका है। मौके पर प्रशासन और गोताखोरों की टीम लगातार सर्च अभियान चला रही है।
जानकारी के अनुसार, गांव के पालों के डेरा निवासी जितेंद्र पाल (32) पुत्र कीरतपाल अपनी 15 भैंसों को चराने के लिए खेत पर लेकर गया था। शाम के समय अचानक तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश तेज होने के कारण जितेंद्र पास ही एक खेत में बने मकान में रुक गया। इसी दौरान उसकी भैंसें आगे निकल गईं और पास बह रही खपरैल नदी के किनारे पहुंच गईं। पानी का बहाव इतना तेज था कि देखते ही देखते सभी भैंसें नदी में जा घुसीं और बह गईं। घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर पहुंचे और प्रशासन को सूचना दी। प्रशासन की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। देर शाम तक 9 भैंसों के शव बरामद कर लिए गए, जबकि बाकी 6 भैंसों की तलाश अभी जारी है।
गोताखोरों की टीम तैनात
घटना के बाद रक्सा पुलिस, प्रशासनिक अमला और गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची। लगातार नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि नदी के किनारे न जाएं और बाढ़ के पानी से दूरी बनाए रखें।
जितेंद्र पाल ने प्रशासन से मदद की लगाई गुहार
पीड़ित पालक जितेंद्र पाल ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। उनका कहना है कि भैंसें ही उनका एकमात्र जीविकोपार्जन का साधन थीं। इस नुकसान से उनका परिवार पूरी तरह संकट में आ गया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


