TRENDING TAGS :
Jhansi News: देश की रक्षा में प्राण न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस जवानों को झांसी में श्रद्धांजलि
Jhansi News: झांसी पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर अमर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि दी गई। अधिकारियों ने पुष्पचक्र अर्पित कर देश की रक्षा में बलिदान देने वाले जवानों को याद किया।
Jhansi News
Jhansi News: झांसी पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर पुलिस स्मृति दिवस का आय़ोजन किया गया। इस दौरान पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित किया गया।पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर पुलिस लाइन में स्थित शहीद स्मारक स्थल पर एक श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि, एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति, एसपी सिटी प्रीति सिंह, एसपी देहात डॉ अरविन्द कुमार, सीओ सिटी लक्ष्मीकांत गौतम ने अन्य पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ मिलकर पुलिस के अमर शहीद जवानों को श्रद्धा-सुमन और पुष्प चक्र अर्पित करते हुए भावभीनी श्रद्धांजंलि दी।पुलिस महानिरीक्षक आकाश कुलहरि ने पुलिस महानिदेशक यूपी लखनऊ का संदेश सभी उपस्थित पुलिस कर्मियों को पढ़कर सुनाया। उन्होंने विगत एक साल में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए पुलिस अधिकारियों को विशेष रुप से याद किया और उनकी शहादत की गाथा से सभी को अवगत कराया।
एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने कहा कि यह दिन 21 अक्तूबर 1959 को लद्दाख के हॉट- स्प्रिंग में चीनी सैनिकों के हमले में शहीद हुए केंद्रीयय रिजर्व पुलिस बल(सीआरपीएफ) के दस वीर जवानों की शहादत की याद में मनाया जाता है। जनवरी 1960 में लिए गए निर्णय के बाद से प्रत्येक वर्ष 21 अक्तूबर को कर्तव्य के दौरान अपनी जान गंवाने वाले और देश की सेवा में बलिदान देने वाले वीर पुलिसकर्मियों के सम्मान में यह दिवस मनाया जाता है। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किए और कर्तव्य पथ पर अपना सर्वस्थ न्यौछावर करने वाले शहीद पुलिस कर्मियों को सलामी दी।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!