TRENDING TAGS :
Jhansi News: आरक्षियों की जेटीसी पूरी, अब शुरु हो गई है आरटीसी ट्रेनिंग
Jhansi News: आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित छह जिलों के प्रशिक्षुओं को पुलिस लाइन में 22 जून से एक माह का जेटीसी प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 890 प्रशिक्षु, लखनऊ, उन्नाव, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद के रहने वाले थे।
आरक्षियों की जेटीसी पूरी, अब शुरु हो गई है आरटीसी ट्रेनिंग (photo: social media )
Jhansi News: पुरुष व महिला सिपाहियों ने पुलिस लाइन में रह कर एक माह का ज्वाइनिंग ट्रेनिंग कोर्स (जेटीसी) का पहला प्रशिक्षण पूरा कर लिया है। पुलिस विभाग के नए सिपाहियों की आरटीसी (रिक्रूट ट्रेनिंग सेंटर) का प्रशिक्षण 21 जुलाई से शुरु हो गया है। यह नौ माह तक चलेगा। अब यहां पर 602 महिला आरक्षियों को पुलिस लाइन में आरटीसी का समय प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
आरक्षी नागरिक पुलिस के पद पर चयनित छह जिलों के प्रशिक्षुओं को पुलिस लाइन में 22 जून से एक माह का जेटीसी प्रशिक्षण दिया जा रहा था। 890 प्रशिक्षु, लखनऊ, उन्नाव, आगरा, मथुरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद के रहने वाले थे। कुछ दिनों पूर्व इनका प्रशिक्षण पूरा होने के बाद रविवार को महिला सिपाहियों को छोड़कर शेष प्रशिक्षुओं को दूसरे जिले के लिए रवाना कर दिया गया था। वहीं, 21 जुलाई से आरटीसी का प्रशिक्षण शुरु हो गया है जिसमें 602 महिला आरक्षी शामिल है। उन्हों नौ माह तक इनडोर व आउटडोर का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इनमें औरैया, कन्नौज, कानपुर देहात, ललितपुर और झांसी की महिला आरक्षी शामिल है। बताया गया है कि आरटीसी में विधिक ज्ञान, पुलिस प्रक्रियाएं, व्यवहार, आत्मरक्षा, शस्त्र संचालन, तकनीकी विषयों और नागरिक संवाद जैसे क्षेत्रों में गहन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्होंने प्रशिक्षुओं से प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर हर पहलू को आत्मसात करने की अपील की।
रिक्रूट आरक्षियों की समस्याओं के निस्तारण के निर्देश
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति ने पुलिस लाइन का निरीक्षण कर आरटीसी बैरक, मेस, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता एवं अन्य आवश्यक सुविधाओं की समीक्षा की। एसएसपी ने आरटीसी के प्रशिक्षण के लिए आई रिक्रूट महिला आरक्षियों से मुलाकात कर उनके प्रशिक्षण से संबंधित विषयों, समस्याओं एवं आवश्यकताओं की जानकारी ली। उनकी शिकायतों का त्वरित समाधान करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। एसएसपी ने प्रतिसार निरीक्षक एवं प्रभारी आरटीसी को बैरक व मेस में स्वच्छता बनाए रखने, भोजन की गुणवत्ता सुधारने एवं रिक्रूट आरक्षियों को बेहतर प्रशिक्षण वातावरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। एसएसपी ने रिक्रूट महिला आरक्षियों को मेहनत, अनुशासन और ईमानदारी को सफलता की कुंजी बताते हुए प्रेरित किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!