Jhansi News: झांसी में जनप्रतिनिधि पर जूता फेंकने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज

Jhansi News: झांसी में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंकने वाले युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज, पुलिस ने आरोपी पकड़ने में जुटी।

Shalini singh
Published on: 12 Oct 2025 11:32 AM IST
Jhansi News: झांसी में जनप्रतिनिधि पर जूता फेंकने वाले आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग तेज
X

Jhansi News

Jhansi News: पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंकने वाले युवक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना को लेकर झांसीवासियों में आक्रोश भड़क रहा है। लोगों ने आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है और चेतावनी दी है कि कार्रवाई न होने पर वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह जनप्रतिनिधि पर जूता फेंका गया, वह युवक किसी भी अफसर या सत्ता दल से जुड़े जनप्रतिनिधि पर इस तरह की हरकत कर सकता है। चर्चा है कि यह युवक झांसी का निवासी नहीं है।

मालूम हो कि पूर्व रक्षामंत्री और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि बीयूवीआईसी के सेमिनार हॉल में मनाई जा रही थी। पुण्यतिथि समारोह के बाद सपा और कांग्रेस के नेता बीयूवीआईसी परिसर से बाहर आ रहे थे, तभी गेट के पास अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नेताओं से विवाद हो गया। विवाद के चलते दोनों पक्षों में काफी देर तक कहासुनी हुई। इसी दौरान एक युवक ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पर जूता फेंक दिया।

हालांकि पुलिस ने समाजवादी युवजन सभा से जुड़े सात युवाओं को गिरफ्तार कर जेल भेजा, लेकिन अब तक जूता फेंकने वाले युवक की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। इस वजह से झांसीवासियों में आक्रोश और बढ़ गया है। लोग डर जताते हैं कि अगर ऐसे युवक को रोकने के लिए कार्रवाई नहीं हुई, तो भविष्य में किसी अफसर या जनप्रतिनिधि पर पत्थर फेंकने जैसी घटनाएं भी हो सकती हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है कि बीयूवीआईसी में पढ़ने वाले छात्रों को इस तरह की शिक्षा नहीं दी जानी चाहिए। यदि ऐसे छात्र को निलंबित नहीं किया गया तो उनका मनोबल बढ़ेगा और वे अपनी सीमाएं पार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि अब हर वार्ड में ऐसे युवक को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर बैठकें की जाएंगी। एक नेता ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि यह युवक झांसी का निवासी नहीं है, और यदि है तो उसका मानसिक ढांचा अपराधी प्रवृत्ति वाला हो सकता है। ऐसे युवक को सजा मिलनी चाहिए। इसके लिए वे अदालत का भी सहारा लेंगे।

जेल भेजे गए आरोपियों की जानकारी:

नवाबाद थाना क्षेत्र के कोछाभांवर निवासी शिवम भास्कर की तहरीर पर नवाबाद पुलिस ने दीप नारायण सिंह यादव, प्रदीप जैन आदित्य, जिशान रजा, धीरज यादव, शैलेंद्र बघेला, नरेश यादव, अमन यादव, अंकित यादव, सुधेश यादव, ऋषभ यादव, विश्व प्रताप यादव और 200 पीडीए कार्यकर्ताओं के खिलाफ धारा 191 (2), 122 (1), 115 (2), 352, 351(3) के तहत मुकदमा दर्ज किया।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में बनी टीम ने जालौन के गनेशगंज निवासी अनस खान, कानपुर नगर निवासी अंकित यादव, हरदोली हंसारी निवासी धीरज यादव, पुलिया नंबर नौ निवासी त्रिवेन्द्र यादव, पुष्पेंद्र यादव, सदर बाजार निवासी ऋषभ यादव और खिरियाघाट मोंठ के पास रहने वाले बाबा यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा। इनमें अल्पसंख्यक और यादव समुदाय के लोग शामिल हैं।

1 / 4
Your Score0/ 4
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!