TRENDING TAGS :
Jhansi News: 2809 वाहनों से वसूला गया 39 लाख 94 हजार से अधिक का शमनशुल्क
Jhansi News: इन वाहनों से 20 करोड़ 90 लाख 51 हजार से अधिक का शमनशुल्क पेण्डिंग बना हुआ है। इस प्रकार चालान करते समय शमनशुल्क वसूली करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
2809 वाहनों से वसूला गया 39 लाख 94 हजार से अधिक का शमनशुल्क (photo: social media )
Jhansi News: हां, यह सही है कि वाहन चालान तो हो रहे हैं, लेकिन शमनशुल्क की वसूली नहीं हो रही है। इसका मतलब है कि भले ही चालान जारी हो रहे हैं, लेकिन उनका जुर्माना जमा नहीं किया जा रहा है, जिससे सरकार को राजस्व को नुकसान हो रहा है। इस साल के सात माह में जनपदीय / यातायात पुलिस ने 137035 चालान किए है। इनमें 2809 वाहनों से 39 लाख 94 हजार दौ सो रुपया शमनशुल्क वसूला गया। जबकि अभी भी 134226 चालान पेंडिग है। इन वाहनों से 20 करोड़ 90 लाख 51 हजार से अधिक का शमनशुल्क पेण्डिंग बना हुआ है। इस प्रकार चालान करते समय शमनशुल्क वसूली करने में ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
यातायात नियमों के पालन करने में भले ही पुलिस सख्ती बरत रही है, लेकिन चालक अब भी जागरुकता नहीं दिखा रहे हैं। आंकड़ों से भी नियमों की बेखौफ होकर नाफरमानी की बात सामने आती है। जिलेभर के यातायात पुलिस में पंजीबद्ध किए गए मोटर व्हीकल एक्ट के मामलों पर नजर दौड़ाए तो यातायात पुलिस द्वारा जनवरी से जुलाई 2025 तक 39068 वाहनों का चालान किया है जिनमें 779 चालान निस्तारित किए गए है। निस्तारित किए वाहनों से आठ लाख 92 हजार तीन सौ पचास रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया है। जबकि 38 हजार 289 वाहनों से पांच करोड़ 78 लाख 23 हजार छह सौ रुपया शमनशुल्क वसूल किया जाना शेष रह गया है।
नाबालिग युवा नहीं करते यातायात नियमों का पालन
यातायात पुलिस ने पिछले एक साल से जो चालानी कार्रवाई की है उसमें ज्यादातर प्रकरण एेसे है जो मामूली धाराओं के है। वाहनों में नंबर प्लेट का न होना, तीन सवार बैठकार वाहन चालान, हेलमेट नहीं लगाना शामिल है। अभी कुछ साल पहले ही शासन ने चालानी की राशि में भी बढ़ोत्तरी कर दी है। चालानी कार्रवाई में सबसे ज्यादा मामले नाबालिग व युवा शिकार होते है, जो यातायात नियमों का पालन नहीं करते।
चालानी कार्रवाई की स्थिति
माह - चालान - राशि
जनवरी 24468 35509100
फरवरी 24005 36578400
मार्च 23628 35995100
अप्रैल 17543 25533700
मई 20265 30301900
जून 13415 23264500
जुलाई 13711 21868400
टोटल 137035 209051100
विभिन्न अपराधों में किए गए चालान
माह हेल्मेट सीट बेल्ट ओवर स्पीड मोबाइल फोन रेड लाइट जंप तीन
जनवरी 3829 325 6629 406 6438 646
फरवरी 2895 326 7712 203 7490 405
मार्च 3183 313 6340 260 8119 676
अप्रैल 3543 234 3961 152 4915 446
मई 5585 310 4471 361 4535 1009
जून 3234 172 4242 232 1553 571
जुलाई 2894 219 2862 180 4018 506
सवारी नौ पार्किंग
4495
3814
2846
1957
2492
1958
1832
जिले में है 28 ब्लैक स्पॉट
जिले में 28 ब्लैक स्पॉट है। इनमें चिरगांव तिराहा, अमरा कट, भुंजोद, ढेरी पुलिया, सांई कुआं, खिल्ली हाइवे, सेसा हाइवे, एरच रोड हाइवे, बराठा कठ हाइवे, सेमरी बायपास, लकडादेव टेम्पेल, बरल बाईपास, मुशकान ढाबा, बड़ागांव कट, अमरा, बंगरा, धनुषधारी पेट्रोल पंप, मऊरानीपुर, सिजवाहा तिराहा, भगवंतपुरा, जीवनशाह तिराहा, बस स्टैंड, मेडिकल गेट नंबर दो, आड़ी सड़क, मैंगांव तिगैला, इलाईट चौराहा, संकरी पुलिया हाइवे, कचहरी चौराहा शामिल है।
सात माह में 227 लोगों की हुई है सड़क हादसे में मौत
जनपद में सड़क हादसे में बढ़ोत्तरी होती जा रही हैं। सात माह में 390 सड़क दुर्घटनाएं हुई है। इनमें 227 लोगों की मौत हुई है जबकि 351 लोग घायल हुए है।
माह सड़क दुर्घटनाओं की संख्या, मृतकों की संख्या घायलों की संख्या
जनवरी 45 25 34
फरवरी 66 37 56
मार्च 56 40 49
अप्रैल 48 25 49
मई 74 42 69
जून 46 20 34
जुलाई 55 38 60
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!