TRENDING TAGS :
Sonbhadra News: 938 वाहनों पर लटकी नीलामी की तलवार, 22.76 करोड़ के बकाए को लेकर वाहन स्वामियों को भेजी गई नोटिस
Sonbhadra News: सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) राजेश्वर यादव के मुताबिक जिले में कुल 938 वाहनों पर 22.76 करोड़ का कर बकाया है।
Sonbhadra News
Sonbhadra News: परिवहन महकमा अब वाहन टैक्स की अदायगी न करने वालो वाहनों को जब्ते करते हुए, उसकी नियमानुसार नीलामी कराएगा। फिलहाल 938 वाहन स्वामियों पर 22.76 करोड़ का बकाया सामने आया है। इस बकाए को लेकर संबंधित वाहन स्वामियों को नोटिस जारी करते हुए, शीघ्र बकाए को जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही बार-बार नोटिस के बावजूद कर जमा न किए जाने वाले वाहनों को निरूद्ध करने के लिए, मंगलवार से परिवहन महकमे की ओर से, ऐसे वाहनों की तलाश कर उन्हें निरूद्ध करने का अभियान शुरू किया गया। नोटिस के बाद भी बकाया जमा न होने वाले वाहनों को जब्त करते हुए, नियमानुसार उसके नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) राजेश्वर यादव के मुताबिक जिले में कुल 938 वाहनों पर 22.76 करोड़ का कर बकाया है। सभी संबंधित वाहन स्वामियों को बकाया जमा करने के लिए डिमांड नोटिस भी भेजी जा चुकी है। बावजूद अभी तक बकाए कर को जमा करने की दिलचस्पी नहीं दिखाई गई है। इसको देखते हुए, दो त्रैमास यानी छह माह या उससे अधिक का कर बकाया रखने वाहनों को तत्काल थाने में निरुद्ध/बंद कराने के निर्देश दिए हैं। बताया कि परिवहन आयुक्त के निर्देश के अनुपालन में 22 जुलाई से इसको लेकर अभियान भी शुरू किया जा रहा है। 31 जुलाई तक बकाया वाले वाहनों के विरुद्ध यह अभियान जारी रहेगा।
नीलामी से बचना है तो तत्काल बकाया जमा करें वाहन स्वामीः एआरटीओ
एआरटीओ की तरफ से वाहन स्वामियों से अपील की गई है कि वह अपने बकाया वाहन कर का भुगतान तत्काल ऑनलाइन माध्यम से जमा कर दें। ऐसा न करने की दशा में अभियान के दौरान बकाया वाले वाहनों को निरुद्ध किया जाएगा। इसके बाद नियमानुसार उसके नीलामी की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। साथ ही यह भी चेतावनी दी है कि बकाया कर जमा न करने वाले वाहन स्वामियों से बकाए की वसूली, भू-राजस्व की भांति करवाने के लिए वसूली पत्र यानी आरसी जिलाधिकारी के यहां भेज दी जाएगी।
वाहन स्वामियों को जागरूक करने का भी चलाया जा रहा अभियान
पीटीओ मनोज कुमार के मुताबिक बकाए के चलते वाहन जब्ती और आरसी की कार्रवाई से बचने के लिए चेकिंग के दौरान वाहन स्वामियों को जागरूक भी किया जा रहा है। ताकि वह अनावश्यक परेशानी से स्वयं को बचा सकें। कहा कि विभाग की तरफ से भी उन्हें इसको लेकर जागरूकता संदेश भेजे जा रहे हैं।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!