TRENDING TAGS :
Jhansi News: लघु उद्योग भारती प्रतिष्ठापन समारोह में बोले सांसद अनुराग शर्मा
Jhansi News: झांसी में लघु उद्योग भारती का प्रतिष्ठापन समारोह सम्पन्न, सांसद अनुराग शर्मा ने नए उद्योगों के लिए अवसरों की घोषणा, नए पदाधिकारियों का चयन।
लघु उद्योग भारती प्रतिष्ठापन समारोह में बोले सांसद अनुराग शर्मा (Photo- Newstrack)
Jhansi News: ललितपुर सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा नये लघु उद्योगो की स्थापना के लिए विभिन्न प्रवेश द्वार खोले गए है। यह बात उन्होंने एक होटल में आयोजित लघु उद्योग भारती का प्रतिष्ठान समारोह में कही है।
उन्होंने कहा है कि बुन्देलखण्ड के विकास हेतु बुन्देलखण्ड इण्डस्ट्रीयल डेब्लपमेंट अर्थोटी (बीडा) की स्थापना का कार्य त्वरित गति से जारी है इसमें लगभग 56,000 एकड़ भूमि अधिग्रहीत कर नये औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इसमें लगभग 56,000 एकड़ भूमि अधिग्रहीत कर नये औद्योगिक शहर के रूप में विकसित किया जा रहा है, साथ ही आश्वस्त किया कि लघु उद्योग भारती द्वारा जो भी उद्यमियो की समस्याये अथवा उद्योमियो के विकास के लिये प्रस्ताव दिये जायेगे, शासन स्तर पर उनका निराकरण कराने का पूर्ण प्रयास किया जायेगा। उन्होने बताया कि प्रदेश सरकार की योजनाओं में ललितपुर मे फार्मा पार्क एवं केन्द्र सरकार द्वारा उरई में डिफेन्स कोरिडोर की स्थापना की जा रही है।
राजीव मेहता ने बताया कि पिछले 2 वर्षों में उनके द्वारा झाँसी जिले की इकाई को पूर्ण इकाई का दर्जा प्राप्त कराया, लघु उद्योग से सम्बन्धित व्यापारियों की समस्याओं के निराकरण हेतु जिला एवं प्रदेश स्तर पर सारगर्भित प्रयास किये गये जिनमें खैलार एवं गोरामछिया, दिगारा को प्रदेश के प्रथम केशर जोन घोषित कराने में महती योगदान रहा।
लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि इस इकाई ने अपने कार्यों से प्रदेश मे अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होने कहा कि नये पदाधिकारियों के नेतृत्व मे यह इकाई निश्चित ही उच्च र्कीतिमान अर्जित करेगी। उन्होंने झॉसी जिला इकाई हेतु राजीव बब्बर को अध्यक्ष, आलोक जैन को महामंत्री एव आयुष बंसल को कोषाध्यक्ष बनाने की घोषणा की। साथ ही ललितपुर हेतु रविन्द्र अलिया, जालौन हेतु नीरज गहरौत्रा, चित्रकूट हेतु सुशील गुप्ता को संयोजक मनोनीत किया गया।
एसबीआई के डीजीएम एवं एजीएम द्वारा भारतीय स्टेट बैंक की विभिन्न योजनाओं से उपस्थित व्यापारियों एवं उद्योगपतियों को अवगत कराया। उन्होंने बताया कि किस प्रकार भारतीय स्टेट बैंक, लघु उद्योगो के विकास कार्य हेतु विभिन्न योजनाओं द्वारा सहयोग प्रदान करेगी। नवनियुक्त अध्यक्ष राजीव बब्बर ने कहा कि लघु उद्योगो के विकास हेतु किसानों एवं उद्योगपतियों के बीच संगठन सेतु का कार्य करेगा। विशेष रूप से किसानों हेतु विशेषज्ञों को बुलाकर फसलों को किस प्रकार उन्नत बनाया जाये इस हेतु कार्यशाला का आयोजन कराया जायेगा।
कार्यक्रम में सुशील पारीछा, रोहित चनारा, राजीव श्रीवास्तव, अजय सजैरिया, पवीत्र खन्ना, संजय सिंह राठौर, दीपक कपूर, आलोक जैन, सुरिन्दर सिंह अरोरा, राजू पुरवार, विवेक जैन, बिशन सिंह, नरेश अग्रवाल, मनीष जैन, संजय सिंह राठौर, अतुल शर्मा, अक्षय बंसल, आलोक कनकने, महेश चन्द्र अग्रवाल, रंजना जैन, रेखा बंसल, सीमा कपूर, उपासना बब्बर, मंजरी मेहता, शालनी जैन आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सजनीता पुरवार ने किया।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!