TRENDING TAGS :
Lucknow News: UP में नरेडको के नए चैप्टर का शुभारंभ: रियल एस्टेट क्षेत्र में क्रांतिकारी कदम, नए पदाधिकारियों की हुई घोषणा
नरेडको के विधिक सदस्य के रूप में नियुक्त अधिवक्ता आशीष कुमार शुक्ल ने कहा कि नरेडको के उत्तर प्रदेश चैप्टर के गठन से राज्य में रियल एस्टेट से संबंधित कानूनों का प्रभावी और सुचारू रूप से क्रियान्वयन होगा
Lucknow News: Photo-Social Media
Lucknow Today News: रियल एस्टेट के क्षेत्र में सरकार उद्योग और जनता के बीच समन्वय स्थापित करने वाली गैर लाभकारी संस्था नरेडको (राष्ट्रीय रियल एस्टेट विकास परिषद) ने उत्तर प्रदेश इकाई का उद्घाटन लखनऊ स्थित पिकैडली होटल में भव्यता के साथ किया। इस उद्घाटन के साथ ही उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी का भी ऐलान किया गया, जिसमें कई प्रमुख पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई।
नरेडको के नए पदाधिकारियों की घोषणा
उत्तर प्रदेश इकाई की कार्यकारिणी में डॉ. आदित्य शुक्ला को प्रदेश अध्यक्ष, सौरभ सिंह, मोनू को प्रदेश महासचिव और डॉ. अजय पाण्डेय, सत्यम को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। नरेडको की स्थापना वर्ष 1998 में आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय के तहत एक उद्योग संघ के रूप में हुई थी, जिसका मुख्य उद्देश्य रियल एस्टेट क्षेत्र में हितधारकों के लिए एक प्रभावी मंच प्रदान करना है।
रियल एस्टेट क्षेत्र में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
नरेडको के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आदित्य शुक्ला ने भारत सरकार और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में नरेडको के संचालन से रियल एस्टेट क्षेत्र से जुड़े सभी हितधारकों और आम जनता को अधिक सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि नरेडको इस क्षेत्र में होने वाली सभी गतिविधियों और मुद्दों की नियमित समीक्षा करेगा और समय-समय पर सरकार को अवगत कराता रहेगा, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो।
प्रदेश में रियल एस्टेट का भविष्य उज्जवल
प्रदेश महासचिव सौरभ सिंह, मोनू ने नरेडको के उत्तर प्रदेश में संचालन को एक क्रांतिकारी कदम बताया। उन्होंने कहा कि इस संस्था के सक्रिय होने से उत्तर प्रदेश में रियल एस्टेट से जुड़े काम करने वाले लोगों को काफी मदद मिलेगी और क्षेत्र में सुधार आएगा। वहीं, नरेडको के उपाध्यक्ष डॉ. अजय पाण्डेय 'सत्यम' ने इस कदम को उत्तर प्रदेश के रियल एस्टेट क्षेत्र के विकास की ओर एक सकारात्मक कदम बताया।
कार्यकारिणी में नई नियुक्तियां
नरेडको की प्रदेश कार्यकारिणी में पदाधिकारियों के अलावा, अंकित श्रीवास्तव, अमित कुमार तिवारी, और घनश्याम भट्ट को उपाध्यक्ष के रूप में, अमितेश पाण्डेय और अभिषेक गांगुली को सचिव तथा आदर्श भट्ट को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस अवसर पर नरेडको के प्रदेश कार्यकारिणी के महानिदेशक के रूप में डॉ. प्रांशुल पाठक को भी नियुक्त किया गया।
विधिक सदस्य के रूप में आशीष कुमार शुक्ल की नियुक्ति
नरेडको के विधिक सदस्य के रूप में नियुक्त अधिवक्ता आशीष कुमार शुक्ल ने कहा कि नरेडको के उत्तर प्रदेश चैप्टर के गठन से राज्य में रियल एस्टेट से संबंधित कानूनों का प्रभावी और सुचारू रूप से क्रियान्वयन होगा, जिससे रियल एस्टेट क्षेत्र में पारदर्शिता और अनुशासन आएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!