TRENDING TAGS :
Jhansi News: मऊरानीपुर में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों का माल पार
Jhansi News: झांसी के मऊरानीपुर क्षेत्र में लगातार बढ़ती चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत, भदरवारा गांव में दो घरों से सोना, चांदी और नकदी चोरी
मऊरानीपुर में चोरों का आतंक, दो घरों से लाखों का माल पार (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भदरवारा में चोरों का आंतक दो घरों में सेंध लगाकर लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात तथा नगदी को किया पार, आये दिन हो रही चोरी की घटनाओं से क्षेत्रवासियों में दहशत का माहौल।
हमारे मऊरानीपुर संवाददाता के अनुसार मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के हल्का नंबर एक भदरवारा से संबंधित ग्रामों में इन दिनों लगाकर हो रही चोरियों की वारदातें थमने का नाम नही ले रही है। तीन एवं चार अक्टूबर शुक्रवार, शनिवार की दरमियानी रात्रि में ग्राम पंचायत भदरवारा में अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध करके लाखों रुपए के सोने, चांदी के जेवरात और नगदी को अज्ञात चोर लेकर रफूचक्कर हो गये है। वही पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे है।
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भदरवारा निवासी मनोज श्रीवास एवं दसई कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को बताया कि दोनों एक ही मुहल्ले में अलग अलग मकानों में रहते है, अज्ञात चोरों ने एक ही रात्रि में घरों को निशाना बनाकर लाखों रुपए के सोने चांदी के आभूषणों को चुरा लिया है। पीड़ितों का कहना है कि चोर रात्रि में घर के आगे लगे लोहे की खिड़की में लगे जंगले को काटकर अंदर पहुंचे और बक्से व गोदरेज अलमारी के ताले तोड़ दिए।
मनोज श्रीवास का कहना था कि घर से चोर दो जोड़ी सोने की झुमकी, कानों के टोक्स, चांदी के बिछुए, पायलें और गृहस्थी का अन्य सामान उठा ले गए। देसई कुशवाहा व उसकी बहू ने संयुक्त रूप से बताया कि घर में रखे चोरों ने सोना का मंगलसूत्र, चांदी की पायलें, कानों की बालियां, 30 हजार रुपए नगदी एवं कपड़ों को चोरी कर लिया है। तीन बजे जब परिवारजन जागे तो घर के अगले हिस्से के मकान की कुंदी लगी हुई थी। जिससे घटना की जानकारी 112 नंबर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घरों का मुआयना कर मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी को घटना की जानकारी देकर पीड़ितों से प्रार्थना पत्र देने को कहा गया।
वही ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में पिछले एक महीने से अधिक समय से लगातार चोरियां की घटनाएं बढ़ती जा रही है। जिसमें 10 सितंबर की रात में ग्राम बसरिया में चार भैंसों के नग चोरी हो गए थे, उसी रात बुखारा गांव में पांच बकरियों की चोरी हुई, हरपुरा में परचूनी दुकान में सेंध लगाकर चोरी हुई थी, फिर इसके एक सप्ताह बाद ग्राम खिलारा में छह लाख रुपए से अधिक के सोने, चांदी के गहनों की चोरी हो गई थी। और फिर 30 सितंबर की रात बसरिया गांव में द्वारा 15 भेड़ों को मकान की दीवार में सेधमारी करके अज्ञात चोर चुरा ले गए थे।
आज ग्राम भदरवारा में दो घरों में एक साथ चोरी की घटना की पुनरावृत्ति हो जाने से पुलिस की पूरे क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है। वही शनिवार दोपहर में मऊरानीपुर कोतवाली प्रभारी एवं हल्का प्रभारी ने भदरवारा गांव में जाकर घटनास्थल का मुआयना कर थाने में आकर प्रार्थना पत्र देने के लिए पीड़ितों से कहा गया। क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन से रात्रि में गांव गांव में गश्त बढ़ाए जाने और चोर गिरोहों का जल्द पता लगाकर गिरफ्तार करने की मांग की है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


