TRENDING TAGS :
Jhansi News: प्रमोद शिवहरे 432 मतों से बने जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष, चुनाव में ऐतिहासिक जीत
Jhansi News: झांसी बार संघ चुनाव में प्रमोद शिवहरे 432 मतों से अध्यक्ष चुने गए, छोटे लाल वर्मा महामंत्री बने
प्रमोद शिवहरे 432 मतों से बने जिला अधिवक्ता संघ अध्यक्ष (photo: social media )
Jhansi News: जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की। वहीं महामंत्री पद पर छोटे लाल वर्मा विजयी रहे। शुक्रवार को सुबह 09 बजे से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में शुरू मतगणना के दौरान परिणाम जानने के लिए अधिवक्ताओं में खासी जिज्ञासा रही।
अध्यक्ष पद पर प्रमोद शिवहरे ने जीत का परचम फहराया, उन्होंने कुल 1073 मत प्राप्त कर प्रतिद्वंद्वी राजेश कुमार श्रीवास्तव (641 मत) को 432 मतों के भारी अंतर से शिकस्त दी। ज्ञानेंद्र कुमार तिवारी(145), सुरेश चंद्र अहिरवार को(14) मतों पर संतोष करना पड़ा। जबकि 16 मत अवैध घोषित किए गए।
महामंत्री/सचिव पद पर छोटे लाल वर्मा (572 मत) ने संदीप यादव (480)को 92 वोटों से पराजित किया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेतु अभिनंदन प्रजापति (566मत) ने शानदार जीत हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी अजय कुमार मिश्रा (319 मत) को 247 मतों से पराजित किया। कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर यशोवर्धन बजाज (567) ने शिवाशीष पांडेय (मोनू) (475) को पराजित किया। संयुक्त सचिव प्रशासन पर अमित कुमार शर्मा (527) ने समीर तिवारी (391) को हराकर जीत प्राप्त की। संयुक्त सचिव पुस्तकालय के लिए अमित पचौरी (607) ने पवन नगाइच (578)को हराया। संयुक्त सचिव प्रकाशन के पद पर रोमेश अग्रवाल (639) ने जीत दर्ज की। कोषाध्यक्ष पद पर विनय शिवहरे (611) ने हिमांशु सक्सेना(270)को शिकस्त दी। वरिष्ठ सदस्य कार्यकारिणी व सबसे अधिक कनिष्ठ सदस्य के लिए 20 प्रत्याशियों की मतगणना जारी है।
जिला अधिवक्ता संघ की एल्डर कमेटी अध्यक्ष प्रकाश नारायण दि्वेदी के साथ ही मतदान अधिकारी कृष्ण कांत गुप्ता एड, नंदकिशोर बट्टा एड, रवि मोहन माथुर, प्रभात शर्मा, अफजाल अहमद, चंचल शर्मा, गीता बौद्ध आदि की देखरेख में मतगणना की गयी। वहीं एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति के निर्देशन में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। यहां की हरगतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी। भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात किया गया था।
यह हर अधिवक्ता की जीत हैः प्रमोद शिवहरे
जीत मिलते ही उनके सर्मथक झूम उठे और उनका स्वागत कर रैली निकाली जो ईलाइट होते हुए पुरानी तहसील पहुंची। सभी अधिवक्ताओं का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि यह हर अधिवक्ता की जीत है। उनका प्रयास रहेगा कि वे सतत अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान रखेंगे और उनके हक कि लइाई के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। वहीं, इलाइट चौराहा पर जितेंद्र कुमार राय ने जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रमोद शिवहरे की अपने साथियों के साथ भव्य स्वागत किया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!