TRENDING TAGS :
Gorakhpur News: श्री चित्रगुप्त महासभा में चुनावी गहमागहमी: राजेश चंद्रा बने अध्यक्ष, अम्बरीश श्रीवास्तव निर्विरोध मंत्री निर्वाचित
Gorakhpur News: गोरखपुर की श्री चित्रगुप्त महासभा में वर्षों बाद हुए चुनाव में राजेश चंद्रा अध्यक्ष, अम्बरीश मंत्री और राजेश श्रीवास्तव कोषाध्यक्ष चुने गए। संयुक्त मंत्री पद पर पांच प्रत्याशी निर्वाचित हुए।
श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा के नवनिर्वाचित पदाधिकारी (Photo- Newstrack)
Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित श्री चित्रगुप्त मंदिर सभा में लंबे अंतराल के बाद हुए चुनाव में भारी उत्साह देखने को मिला। रविवार को हुए मतदान में तीन प्रमुख पदों के लिए मुकाबला हुआ, जिसमें अध्यक्ष, कोषाध्यक्ष और संयुक्त मंत्री के चयन को लेकर मतदाताओं में खासा जोश देखा गया। महासभा में 7000 से अधिक पंजीकृत सदस्य हैं, जिनमें से करीब 750 ने मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लिया।
अध्यक्ष पद पर रोमांचक मुकाबला, राजेश चंद्रा की बड़ी जीत
अध्यक्ष पद के लिए राजेश चंद्रा और अनूप कुमार श्रीवास्तव के बीच सीधा और दिलचस्प मुकाबला हुआ। परिणामस्वरूप राजेश चंद्रा ने अपने प्रतिद्वंदी को 111 मतों से पराजित कर यह प्रतिष्ठित पद हासिल किया। चुनाव परिणाम घोषित होते ही समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई और जीत का जोरदार जश्न मनाया गया।
मंत्री पद पर अम्बरीश श्रीवास्तव निर्विरोध निर्वाचित
मंत्री पद पर इस बार कोई मुकाबला नहीं हुआ। अम्बरीश श्रीवास्तव पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके थे। उनके नाम पर पहले से आम सहमति बनी हुई थी, जिससे उनका चयन निर्विवाद रूप से संपन्न हुआ।
कोषाध्यक्ष पद पर कड़ा मुकाबला, राजेश श्रीवास्तव विजयी
कोषाध्यक्ष पद के लिए भी मुकाबला कांटे का रहा। इस पद के लिए राजेश चंद्र श्रीवास्तव और अतुल कुमार श्रीवास्तव आमने-सामने थे। अंततः राजेश श्रीवास्तव ने 35 मतों से जीत दर्ज की और कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं।
संयुक्त मंत्री पद के लिए पाँच उम्मीदवार चुने गए
संयुक्त मंत्री पद के लिए कुल 8 प्रत्याशी मैदान में थे, जिनमें से 5 का चयन हुआ। विजयी घोषित हुए प्रत्याशी निम्नलिखित हैं:
उमेश श्रीवास्तव
सत्येंद्र श्रीवास्तव
रत्नेश श्रीवास्तव
विजय श्रीवास्तव
इंजीनियर सुनील श्रीवास्तव
चुनाव हुआ शांतिपूर्ण, विजेताओं को दी गई बधाई
निर्वाचन अधिकारी विनय कुमार श्रीवास्तव ने जानकारी दी कि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुई। विजयी प्रत्याशियों को निवर्तमान अध्यक्ष अलोक रंजन वर्मा, पूर्व मंत्री शुभेन्दू सिंह श्रीवास्तव, और अन्य गणमान्य सदस्यों ने शुभकामनाएं दीं। बधाई देने वालों में अरुण श्रीवास्तव, अनुपम सहाय, राहुल श्रीवास्तव, शिशिर श्रीवास्तव, रीता श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव सीतू, शैवाल शंकर, चंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, गौतम लाल श्रीवास्तव, अभिषेक श्रीवास्तव, दिव्येन्दु नाथ, नवीन श्रीवास्तव, बृजनंदन श्रीवास्तव, अमित सिन्हा सहित अनेक लोग शामिल थे।
श्री चित्रगुप्त महासभा का सामाजिक योगदान
गौरतलब है कि श्री चित्रगुप्त महासभा न केवल एक धार्मिक संस्था है बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाती है। यह चुनाव महासभा की लोकतांत्रिक संरचना को और मजबूत बनाता है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!