TRENDING TAGS :
Jhansi News: परीक्षा में नकल पर सख्ती, बिना आधार कार्ड प्रवेश नहीं - एडीएम
Jhansi News: एडीएम शिव प्रताप शुक्ल ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की तैयारियों की समीक्षा की, कहा — बिना आधार कार्ड कोई अभ्यर्थी प्रवेश नहीं पाएगा, नकल पर कड़ी कार्रवाई होगी।
परीक्षा में नकल पर सख्ती, बिना आधार कार्ड प्रवेश नहीं - एडीएम (Photo- Newstrack)
Jhansi News: झांसी। अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल ने जनपद में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेड पदों पर सीधी भर्ती-2023 की 1 नवंबर 2025 को तथा पुलिस उप निरीक्षक गोपनी सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा का आयोजन 1 नवंबर-2025 को एक पाली में पूर्वान्ह 10:00 से 12:00 तक तथा 02 नवंबर-2025 एक पाली पूर्वान्ह 10.00 बजे से 12.30 बजे तक आयोजित होने वाली परीक्षा कि तैयारियों की समीक्षा की।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन शिव प्रताप शुक्ल, नोडल अधिकारी परीक्षा ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों से स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने कक्ष निरीक्षकों से सावधानी पूर्वक जांच करते हुए सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षंण उपरांत ही कक्ष में प्रवेश कराया जाए।
नगर में उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड लखनऊ( कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेट-ए/लिपिक संवर्ग)-15- 2025 के कंप्यूटर ऑपरेटर ग्रेट पदों पर सीधी भर्ती-2023 की परीक्षा 11 केंद्रों पर 1 नवंबर -2025 को तथा 02 नवंबर-2025 पुलिस उप निरीक्षक गोपनीय सहायक उपनिरीक्षक लेखा के पदों पर सीधी भर्ती-2023 की लिखित परीक्षा 10 परीक्षा केंद्रों पर संपादित होगी। उन्होंने पुनः परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के दौरान प्रधानाचार्य अथवा केन्द्र व्यवस्थापकों को परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा,वॉइस रिकॉर्डर के साथ विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने परीक्षार्थियों की जांच के दौरान ही अलग कक्ष में जमा कराने की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए नोडल अधिकारीअपर जिलाधिकारी प्रशासन ने परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए अभ्यर्थियों द्वारा अनुचित साधनों के प्रयोग पर प्रभावी अंकुश लगाना आवश्यक होगा। उन्होंने कक्ष निरीक्षक को सतर्क करते हुए कहा कि अभ्यर्थियों द्वारा अपनायी जा रही नयी-नयी तकनीकों को दृष्टिगत रखते हुए सभी पुलिस आयुक्त, जिलाधिकारी, वरिष्ठ / पुलिस अधीक्षक आवश्यक प्रबन्ध सुनिश्चित करेंगे।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण डॉ. अरविंद कुमार नोडल अधिकारी पुलिस, पुलिस अधीक्षक नगर सुश्री प्रीति सिंह, मुख्य कोषाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक रति वर्मा सहित समस्त केन्द्र व्यवस्थापक स्टैटिक एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित रहें।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!







