Jhansi News: यूपी पुलिस के आईपीएस पति-पत्नी ने मांगा वीआरएस, कानूनी प्रक्रिया शुरू

Jhansi News: यूपी पुलिस के वरिष्ठ आईपीएस अफसर सुधा सिंह और उनके पति दिनेश सिंह ने वीआरएस के लिए आवेदन किया है। पारिवारिक कारणों से लिए गए इस फैसले की कानूनी प्रक्रिया शुरू हो गई है।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Oct 2025 6:01 PM IST
Jhansi News: यूपी पुलिस के आईपीएस पति-पत्नी ने मांगा वीआरएस, कानूनी प्रक्रिया शुरू
X

Jhansi News

Jhansi News: उत्तर प्रदेश पुलिस के आईपीएस सुधा सिंह और उनके पति दिनेश सिंह ने वीआरएस मांगा है। इसकी कानूनी प्रक्रिया शुरु हो गई है। वीआरएस मांगने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।बताते हैं कि वर्ष 2011 बैच की आईपीएस अधिकारी सुधा सिंह ने स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) के लिए आवेदनन किया है। वर्तमान में वह डीआईजी रेलवे लखनऊ में तैनात है। उनके वीआरएस आवेदन पर कानूनी और प्रशासनिक प्रक्रिया जारी है। हालांकि इस विषय में अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

पारिवारिक कारणों से लिया वीआरएस

सूत्रों का मानना है कि सुधा सिंह के वीआरएस लेने के पीछे पारिवारिक कारण हो सकते हैं। बताया जा रहहा है कि उनके पति दिनेश सिंह, जो स्वयं भी आईपीएस अधिकारी हैं। कुछ समय पहले गंभीर रुप से बीमार हो गए थे। माना जा रहा है कि उनके स्वास्थ्य और पारिवारिक जिम्मेदारियों को देखते हुए सुधा सिंह ने यह निर्णय लिया है। हालांकि सुधा सिंह ने इस बारे में सार्वजनिक रुप से कोई टिप्पणी नहीं की है। सुधा सिंह एक ईमानदार और कर्तव्यनिष्ठ अधिकारी के रुप में जानी जाती हैं। उनके वीआरएस आवेदन के बाद पुलिस विभाग में चर्चा का माहौल है, क्योंकि यह अचानक लिया गया निर्णय माना जा रहा है।

कौन है सुधा सिंह और दिनेश सिंह

सुधा सिंह 2006 बैच की आईपीएस अफसर है, वर्तमान में वह डीआईजी रेलवे लखनऊ के पद पर तैनात है। वहीं, उनके पति दिनेश सिंह भी आईपीएस रहे हैं और अमेठी, बिजनौर जैसे जिलों के एसपी पद पर काम कर चुके है। इसके अलावा वह झांसी में सीओ सिटी, एसपी देहात, सीओ रेलवे के पद पर तैनात रहे हैं। सुधा सिंह भी झांसी में सीओ सिटी, एसपी देहात, पीएसी कमांडेंट, एएसपी ललितपुर व झांसी एसएसपी रह चुकी है। दोनों ने अपने वीआरएस आवेदन में व्यक्तिगत कारणों और पारिवारिक प्राथममिकताओं का हवाला दिया है।

1 / 6
Your Score0/ 6
Shalini singh

Shalini singh

Mail ID - [email protected]

Next Story

AI Assistant

Online

👋 Welcome!

I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!