TRENDING TAGS :
Jhansi News:लखेरी नदी में डूबकर मौत युवक की मौत, नहाने के लिए पुल से कूदा, तैराक भी नहीं बचा पाए जान
Jhansi News: मृतक की पहचान बबलू निवासी ग्राम मोती कटरा के रूप में हुई है।
Jhansi News
Jhansi News: गरौठा कस्बे में वृहस्पतिवार को उस समय सनसनी फैल गई, जब एक युवक नहाने के उद्देश्य से पुल से लखेरी नदी में कूद गया। युवक गहरे पानी में डूब गया। आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया तो कस्बे के कुछ तैराक युवक नदी में कूदे और काफी मशक्कत के बाद उसे बाहर निकाला। हालांकि, तब तक युवक की हालत गंभीर हो चुकी थी। पुलिस उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गरौठा लेकर पहुँची, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान बबलू निवासी ग्राम मोती कटरा के रूप में हुई है। घटना की खबर जैसे ही उसके गाँव पहुँची, परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा और कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया और परिजनों से बातचीत की। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि लखेरी नदी में पानी की गहराई अधिक होने के कारण अकसर इस तरह की घटनाएँ घट जाती हैं। कस्बे के लोग यहाँ नहाने और तैरने के लिए पुल से कूदते रहते हैं, जिससे जान का खतरा बना रहता है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी में इस तरह से नहाने या कूदने से बचें और सतर्क रहें। इस हादसे ने पूरे कस्बे को दहला दिया है।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!