×

Kannauj News: कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा‚ दो लोगों की मौत‚ 6 घायल

Kannauj News: आज सुबह सवारियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए।

Pankaj Srivastava
Published on: 27 May 2025 2:07 PM IST
Kannauj News: कन्नौज में आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हुआ हादसा‚ दो लोगों की मौत‚ 6 घायल
X

Kannauj Accident News

Kannauj Accident News: कन्नौज जिले में आज सुबह सवारियों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई और 6 यात्री घायल हो गए। घायलों को तिर्वा मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है जहां सभी की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। हादसे में दो लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए सीओ सिटी ने पूरे मामले में विधिक कार्यवाही की बात कही है।

आपको बताते चलें कि कन्नौज जिले में मंगलवार सुबह 9 बजे के करीब तालग्राम थाना क्षेत्र अंतर्गत लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर अहमदाबाद से गोरखपुर जा रही एक प्राइवेट टूरिस्ट बस अनियंत्रित होकर सामने जा रहे एक ट्रक से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तो वहीं दूसरे व्यक्ति ने मेडिकल कालेज पहुंचकर दम तोड़ दिया। दो लोगों की मौत हो जाने की सूचना पर पुलिस विधिक कार्यवाही में जुट गई और मृतकों के परिवार वालों को सूचना दी‚ तो वहीं हादसे में घायलों का इलाज मेडिकल कालेज तिर्वा में किया जा रहा है। जिनकी हालत खतरे से बाहर है।

पुलिस क्षेत्राधिकारी कमलेश कुमार ने बताया कि एक बस जो है अहमदाबाद से गोरखपुर की तरफ जा रही थी जो आगरा से लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 174 किलोमीटर पर सुबह 9 बजे सूचना हम लोगों को प्राप्त हुई कि यह जो अनियंत्रित हो करके सामने जा रहे एक ट्रक से साइड से टकरा गई। जिसमें जो है कुल 7 लोग घायल हुए एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई दूसरे व्यक्ति को तिर्वा मेडिकल कालेज में मृत घोषित किया गया। एक व्यक्ति इसमें सीरियस था जिसको हायर सेंटर रेफर किया गया है। चार अन्य का इलाज तिर्वा मेडिकल में किया जा रहा है‚ जिनकी स्थिति सामान्य है और इसमें जो है आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

Start Quiz

This Quiz helps us to increase our knowledge

Shalini singh

Shalini singh

Next Story