TRENDING TAGS :
Kannauj News: कन्नौज में ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर सख्त हुए डीएम, बनेगी टास्क फोर्स
Kannauj News: डीएम आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने ओवरलोडिंग व अवैध खनन रोकने के दिए सख्त निर्देश, थाने स्तर पर टास्क फोर्स टीम गठित करने के आदेश।
कन्नौज में ओवरलोडिंग व अवैध खनन पर सख्त हुए डीएम, बनेगी टास्क फोर्स (Photo- Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज। जनपद में बढ़ते ओवरलोडिंग और अवैध खनन पर अब प्रशासन सख्त हो गया है। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित गांधी सभागार में आयोजित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स समिति की समीक्षा बैठक में संबंधित विभागों को कड़े निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग को ही अवैध खनन का एक रूप माना जाएगा और इसकी रोकथाम के लिए ठोस रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि तहसील स्तर पर सर्किल ऑफिसर्स की टीम और सभी थानों में टास्क फोर्स टीम गठित की जाए। ये टीमें ओवरलोडिंग और अवैध खनन की रोकथाम के लिए लगातार निगरानी और कार्रवाई करेंगी।
डीएम ने कहा कि ओवरलोडिंग के कारण सड़कों को भारी नुकसान हो रहा है। सौरिख रोड इसके चलते डैमेज हो चुकी है। उन्होंने बताया कि छिबरामऊ, विशुनगढ़ और सौरिख क्षेत्रों से मिट्टी खनन की शिकायतें लगातार मिल रही हैं। उपखनिजों का परिवहन मुख्य रूप से सौरिख–छिबरामऊ मार्ग, तिर्वा–हरदोई मार्ग और कानपुर–हरदोई (मेहदीघाट) मार्ग से किया जाता है।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि खनन और परिवहन गतिविधियों पर सख्त नजर रखी जाएगी। जहां भी अवैध खनन होता पाया जाएगा, वहां तत्काल कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि ओवरलोडिंग करने वाले वाहनों पर जुर्माना लगाया जाए और दोषियों को दंडित किया जाए।
बैठक में अपर जिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, प्रशिक्षु आईएएस उपजिलाधिकारी सदर वैशाली, प्रशिक्षु आईएएस अर्पित कुमार, जिला खनन अधिकारी संदेश पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसी भी कीमत पर अवैध खनन और ओवरलोडिंग को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


