TRENDING TAGS :
Kannauj News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, 90 किलो सरसों का तेल किया सीज
Kannauj News: खाद्य सुरक्षा विभाग ने बेहरीन स्थित प्रतिष्ठान पर छापा मारकर 90 किलो सरसों का तेल सीज किया, बिना लाइसेंस कारोबार पर होगी कानूनी कार्रवाई।
खाद्य सुरक्षा विभाग ने की छापेमारी, 90 किलो सरसों का तेल किया सीज (Photo- Newstrack)
Kannauj News: कन्नौज जिले मे मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिल कुमार राठौर व सर्वेश कुमार एवं मंजरी मिश्रा के छापामार दल ने कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र में कन्नौज तिर्वा रोड बेहरीन स्थित रामचंद्र पाल पुत्र बालकराम पाल निवासी बेहरीन, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज, के खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान पर छापेमारी कार्यवाही की । इस दौरान विक्रय हेतु रखे गए खुले खाद तेल टिनों में से, दो सरसों के तेल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए गये जिसमे मौके पर लगभग 90 किलो सरसों का तेल सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए।
आपको बताते चलें कि कन्नौज जनपद में आमजन को शुद्ध,ताजे तथा गुणवत्तापरक खाद्य तथा पेय पदार्थों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के निर्माण, वितरण व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु, डा० रोशन जैकब, आयुक्त महोदया, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के आदेशों के अनुपालन तथा जिला अधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री के निर्देशों और अपर जिलाधिकारी आशीष कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्राप्त अभिसूचना के आधार पर उमेश प्रताप सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड-2 के दिशा निर्देशन में आज सोमवार को मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों अनिल कुमार राठौर, सर्वेश कुमार एवं मंजरी मिश्रा के छापामार दल ने कन्नौज सदर तहसील क्षेत्र में कन्नौज तिर्वा रोड बेहरीन स्थित रामचंद्र पाल पुत्र बालकराम पाल निवासी- बेहरीन, थाना तिर्वा, जनपद कन्नौज, के खाद्य कारोबार प्रतिष्ठान पर छापा मारकर अत्यंत अस्वच्छकर दशाओं में विक्रय हेतु रखे गए खुले खाद तेल टिनों में से, दो सरसों के तेल के नमूने जांच हेतु संग्रहित किए तथा मौके पर लगभग 90 किलो सरसों का तेल जिसका अनुमानित मूल्य लगभग ₹10,000/- होगा, सीज कर खाद्य कारोबारकर्ता की सुरक्षित अभिरक्षा में रखे गए।
खाद्य कारोबार कर्ता द्वारा वैध लाइसेंस प्राप्त किए बिना खाद्य कारोबार किए जाने के उल्लंघनों में खाद्य कारोबार कर्ता के विरूद्ध, बिना लाइसेंस खाद्य कारोबार करने की वैधानिक कार्रवाई प्रचलित की गई। आज संग्रहित उपरोक्त सभी दो नमूनों को जांच हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया जा रहा है। जांच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरांत तद्नुसार अग्रिम कठोर विधिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव ने इस अभियान के दौरान खाद्य कारोबार कर्ताओं सहित आम जन को रंगीन, मिलावटी तथा दूषित खाद्य पदार्थ एवं मिलावट के हानिकारक प्रभाव तथा उनके स्थानीय परीक्षण की विधियों की जानकारी देते हुए खाद्य पदार्थों के उपयोग के संबंध में जागरूक किया। जनपद में आमजन को गुणवत्तापरक खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुपालन में जिलाधिकारी के निर्देश के अनुसार अभियान नियमित रूप से चलाया जाएगा।
AI Assistant
Online👋 Welcome!
I'm your AI assistant. Feel free to ask me anything!


